दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ एक ऐसे कैमरा के बारे में जिसने पूरी दुनिया हो हिला रखा है काम कैसा भी हो सभी कैमरा मैन इसी कैमरा की तारीफ कर रहे है और इस कैमरा का नाम है Canon G7X mark ii. जिहां दोस्तों इस कैमरा को बनाया है Canon ने जोकि कैमरा इंडस्ट्रीज़ में बहुत नामी कंपनी है। इससे पहले भी Canon ने इस कैमरा Canon G7X mark ii का पहला वर्शन निकाला था जिसका नाम Canon G7X था लेकिन उस समय इस कैमरा का जलवा इतना ज्यादा नहीं दिखा था जितना की Canon G7X mark ii का दिख रहा है।
आज कल ये कैमरा Vloggers के बिच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है vloggers मतलब जो अपनी वीडियो खुद ही एक हाथ से कैमरा पकड़ के बनाते है जैसे लोग सेल्फी लेते है ठीक वैसे ही लोग अपनी वीडियो खुद ही बनाते है और ये कैमरा उन्ही के बिच बहुत ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है। तो आज अमिन आपको बताऊंगा की क्यों है ये कैमरा इतना पॉपुलर क्यों लोग इसके है दीवाने और क्या खास features है इस कैमरा में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Canon G7X mark ii ये एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है मैं आपको पहले ही बता दूँ की एक कोई DSLR कैमरा नहीं है जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। तो मैं पहले आपको कुछ इसके खास features के बारे में बताऊंगा फिर आपको इस कैमरा Canon G7X mark ii का पूरा specification दूंगा और फिर मैं आपको इस कैमरा का Review भी दूंगा जिसमे आपको बताऊंगा की ये कैमरा किन कामो के लिए खास बना है और आपको लेना चाहिए या नहीं या फिर इसी price में और कौन कौन से कैमरा मौजूद है मार्किट में जिसे आप ले सकते है।
सबसे बढ़िया चीज़ ये है कि इसका सेंसर 1 इंच का है जोकि इसकी इमेज क्वालिटी को बेहतर से बेहतर बनता है और इसी क्वालिटी की दुनिया भी दीवानी हो गयी है, मैं आपको बता दूँ कि 1 इंच वाला सेंसर बाकि किसी भी पॉइंट एंड शूट कैमरा में नहीं है आज तक जितने भी पॉइंट एंड शूट कैमरा बने है सब मे 1/2.3 टाइप सेंसर ही लगे हुए है लेकिन ये कैमरा Canon G7X mark ii पहला है कैमरा है जिसमे 1 इंच का सेंसर लगा हुआ है।
इसके बाद में आपको बता दूँ कि आप इस कैमरा के स्क्रीन को रोटेट भी कर सकते है जैसा की आप सेल्फी लेना चाहें। ये कैमरा पूरी तरह से मैन्युअल मोड पर भी काम करता है आप इसके ISO, शटर स्पीड और, एक्सपोज़र अपर्चर को पूरी तरह से कण्ट्रोल कर सकते है। कैमरा काफी कॉम्पैक्ट है और हल्का भी है आप इसे अपने जेब में रख कर आसानी से कही भी आ जा सकते है। वैसे इस कैमरा को आप 41 हज़ार 6 सौ में अमेज़न से खरीद सकते है लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
जैसा की मैंने आपसे पहले कहा की ये एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है तो आप इसमें कोई दूसरा लेंस नहीं लगा सकते है लेकिन जो लेंस इसमें फिक्स्ड अत है वो भी किसी से काम नहीं है। इस कैमरा Canon G7X mark ii में आपको Canon ज़ूम लेंस मिलेगा जिसका फोकल लेंथ 8.8 mm से 36.8 mm तक होता है, वैसे ये ज्यादा ज़ूम नहीं करता सिर्फ 4.2x तक ही ज़ूम करता है। और इसका Aperture f1.8 से लेकर f2.8 तक है जोकि कमाल का आउटपुट देता है और इस लेंस की ये खास बात है कि इस कैमरा से आप रात के टाइम भी या फिर काम रौशनी में भी अच्छी से अच्छी तस्वीर निकाल सकते है।
एक और अच्छी बात ये है कि इस लेंस में बिल्ट इन Stabilization भी मिलेगा जिससे की आप चलते चलते भी वीडियो या फोटो ले सकते है बिना किसी दिक्कत के। इसमें एक लेंस रिंग भी दिया गया है जिससे आप अलग अलग काम कर सकते है जैसे की फोकस एडजस्ट करना, एक्सपोज़र चेंज करना या फिर आप ज़ूम भी कर सकते है।
Canon G7X mark ii में आपको 1 इंच वाला CMOS सेंसर मिलता है जिसका रेसोलुशन 20.2 मेगा पिक्सेल का है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है और इसमें आपको सेल्फ सेंसर क्लीनर का फीचर नहीं मिलता है क्युकी ये सिर्फ एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है। मैं आपको बता दूँ कि इस कैमरा का जो सेंसर है उसे Sony कंपनी ने डिज़ाइन किया है लेकिन इसी सेंसर को Sony ने अपने किसी पॉइंट एंड शूट कैमरा में इस्तेमाल नहीं किया है
इस कैमरा Canon G7X mark ii की बॉडी पॉली कार्बन प्लास्टिक और स्टैनलैस स्टील से बना है। इस कैमरा की बॉडी के सामने की तरफ आपको कैनन ज़ूम लेंस मिलेगा और लेंस के निचे की तरफ आपको लेंस रिंग को कण्ट्रोल करने वाली एक स्विच भी मिलेगा जिससे आप लेंस पे लगे रिंग को साउंडलेस बना सकते है और साथ ही फोकस के लिए एक LED इंडिकेटर भी दिया गया है, बॉडी के ऊपर की तरफ आपको on/off बटन और डायल और ज़ूम बटन और शटर बटन मिलेगा और स्टेरिओ mic और और एक इन बिल्ट फ़्लैश भी है जिसका बटन राइट साइड दिया गया है। पीछे की तरफ आपको 3 इंच का LCD स्क्रीन मिलेगा जिसे आप ऊपर की तरफ घुमा सकते है जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है और साथ में कुछ फंक्शन बटन और नेविगेशन बटन भी है।
लेफ्ट साइड आपको दो पोर्ट मिलेगा PC कनेक्टिविटी के लिए और निचे की तरफ आपको एक बैटरी स्लॉट मिलेगा जिसमे आप Proprietary NB-13L नाम का Lithium-ion rechargeable 1200 mAh की बैटरी लगती है आप इस बैटरी से एक बार में 265 फोटोज ले सकते है इस फिर 1 घंटे की वीडियो बना सकते है और इसके साथ ही एक SD / SDHC / SDXC वाला मेमोरी कार्ड लगा सकते है। इसमें आपको कोई व्यू फाइंडर नहीं मिलता है।
इस कैमरा Canon G7X mark ii का ISO 12800 है और शटर स्पीड 1/2000 है जिमसे आप एक सेकंड में 6 फोटोस ले सकते है जोकि बहुत अच्छी बात है ऐसे में आप किसी तेज़ गति वाली चीज़ की अच्छी क्वालिटी वाली पिक्चर निकल सकते है। वीडियो की बात करें तो आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो को 60 fps तक शूट कर सकते है और फोटोस के लिए आप इसमें JPEG और RAW दोनों तरह की फॉर्मेट के फोटोस को सेव कर सकते है।
PC कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा Canon G7X mark ii में एक मिनी USB 2.0 पोर्ट दिया गया है और साथ ही मिनी HDMI पोर्ट भी है वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा में WiFi और NFC भी है जिससे आप अपने मोबाइल को कनेक्ट करके इस कैमरा को कण्ट्रोल कर सकते है और फोटोज वीडियोस को ट्रांसफर भी कर सकते है लेकिन इस कैमरा में आपको ब्लूटूथ और GPS नहीं है, मेमोरी कार्ड के लिए इसमें SD / SDHC / SDXC वाले मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है जोकि सिर्फ UHS वर्शन का होना चाहिए जिससे की वीडियो क्वालिटी ज्यादा अच्छी हो।
इसे भी पढ़ें
दोस्तों मैं आपको ये बता दूँ की ये एक कॉम्पैक्ट पॉइंट एंड शूट कैमरा है जोकि सिर्फ और सिर्फ vloggers के लिए ही बनाया गया है आप इस कैमरा से छोटी मोती वीडियो को बना सकते है लेकिन अगर आप इसे सोचे की आप इससे मूवीज बनाए तो आप बना सकते है लेकिन क्वालिटी आपको सिनेमैटिक नहीं मिलने वाली है क्युकि इसमें आप लेंस को चेंज नहीं कर सकते है। ये कैमरा पर्सनल यूज़ के लिए बहुत अच्छा है लेकिन कमर्शियल नहीं।
इसकी कीमत को मध्य नज़र रखते हुए मैं ये कहूंगा की अगर आपको सिर्फ vlogging ही करना है वो भी बेस्ट क्वालिटी में तो आप इस कैमरा Canon G7X mark ii को बे हिचक खरीद सकते है लेकिन अगर आपका काम दूसरा कुछ भी है जैसे photoshoot मूवी मेकिंग तो ये कैमरा आपको नहीं लेना चाहिए, इतने price में आपको कोई Canon 200D लेना चाइये जोकि इससे अच्छी क्वालिटी देती है।
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोर्ट को एक बार जरूर शेयर करें ऐसे ही और ढेर सारे कैमरा की बेहतर जानकारी हिंदी में पाने के लिए इस वेब्सिरे को फॉलो जरूर करें और इस पेज को बुकमार्क करना न करें। धन्यवाद्
आज कल ये कैमरा Vloggers के बिच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है vloggers मतलब जो अपनी वीडियो खुद ही एक हाथ से कैमरा पकड़ के बनाते है जैसे लोग सेल्फी लेते है ठीक वैसे ही लोग अपनी वीडियो खुद ही बनाते है और ये कैमरा उन्ही के बिच बहुत ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है। तो आज अमिन आपको बताऊंगा की क्यों है ये कैमरा इतना पॉपुलर क्यों लोग इसके है दीवाने और क्या खास features है इस कैमरा में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Canon G7X mark ii ये एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है मैं आपको पहले ही बता दूँ की एक कोई DSLR कैमरा नहीं है जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। तो मैं पहले आपको कुछ इसके खास features के बारे में बताऊंगा फिर आपको इस कैमरा Canon G7X mark ii का पूरा specification दूंगा और फिर मैं आपको इस कैमरा का Review भी दूंगा जिसमे आपको बताऊंगा की ये कैमरा किन कामो के लिए खास बना है और आपको लेना चाहिए या नहीं या फिर इसी price में और कौन कौन से कैमरा मौजूद है मार्किट में जिसे आप ले सकते है।
Canon G7X mark ii Specification
सबसे बढ़िया चीज़ ये है कि इसका सेंसर 1 इंच का है जोकि इसकी इमेज क्वालिटी को बेहतर से बेहतर बनता है और इसी क्वालिटी की दुनिया भी दीवानी हो गयी है, मैं आपको बता दूँ कि 1 इंच वाला सेंसर बाकि किसी भी पॉइंट एंड शूट कैमरा में नहीं है आज तक जितने भी पॉइंट एंड शूट कैमरा बने है सब मे 1/2.3 टाइप सेंसर ही लगे हुए है लेकिन ये कैमरा Canon G7X mark ii पहला है कैमरा है जिसमे 1 इंच का सेंसर लगा हुआ है।
इसके बाद में आपको बता दूँ कि आप इस कैमरा के स्क्रीन को रोटेट भी कर सकते है जैसा की आप सेल्फी लेना चाहें। ये कैमरा पूरी तरह से मैन्युअल मोड पर भी काम करता है आप इसके ISO, शटर स्पीड और, एक्सपोज़र अपर्चर को पूरी तरह से कण्ट्रोल कर सकते है। कैमरा काफी कॉम्पैक्ट है और हल्का भी है आप इसे अपने जेब में रख कर आसानी से कही भी आ जा सकते है। वैसे इस कैमरा को आप 41 हज़ार 6 सौ में अमेज़न से खरीद सकते है लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
![]() |
Canon G7x mark ii |
Lens
जैसा की मैंने आपसे पहले कहा की ये एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है तो आप इसमें कोई दूसरा लेंस नहीं लगा सकते है लेकिन जो लेंस इसमें फिक्स्ड अत है वो भी किसी से काम नहीं है। इस कैमरा Canon G7X mark ii में आपको Canon ज़ूम लेंस मिलेगा जिसका फोकल लेंथ 8.8 mm से 36.8 mm तक होता है, वैसे ये ज्यादा ज़ूम नहीं करता सिर्फ 4.2x तक ही ज़ूम करता है। और इसका Aperture f1.8 से लेकर f2.8 तक है जोकि कमाल का आउटपुट देता है और इस लेंस की ये खास बात है कि इस कैमरा से आप रात के टाइम भी या फिर काम रौशनी में भी अच्छी से अच्छी तस्वीर निकाल सकते है।
एक और अच्छी बात ये है कि इस लेंस में बिल्ट इन Stabilization भी मिलेगा जिससे की आप चलते चलते भी वीडियो या फोटो ले सकते है बिना किसी दिक्कत के। इसमें एक लेंस रिंग भी दिया गया है जिससे आप अलग अलग काम कर सकते है जैसे की फोकस एडजस्ट करना, एक्सपोज़र चेंज करना या फिर आप ज़ूम भी कर सकते है।
Sensor
Canon G7X mark ii में आपको 1 इंच वाला CMOS सेंसर मिलता है जिसका रेसोलुशन 20.2 मेगा पिक्सेल का है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है और इसमें आपको सेल्फ सेंसर क्लीनर का फीचर नहीं मिलता है क्युकी ये सिर्फ एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है। मैं आपको बता दूँ कि इस कैमरा का जो सेंसर है उसे Sony कंपनी ने डिज़ाइन किया है लेकिन इसी सेंसर को Sony ने अपने किसी पॉइंट एंड शूट कैमरा में इस्तेमाल नहीं किया है
Body
इस कैमरा Canon G7X mark ii की बॉडी पॉली कार्बन प्लास्टिक और स्टैनलैस स्टील से बना है। इस कैमरा की बॉडी के सामने की तरफ आपको कैनन ज़ूम लेंस मिलेगा और लेंस के निचे की तरफ आपको लेंस रिंग को कण्ट्रोल करने वाली एक स्विच भी मिलेगा जिससे आप लेंस पे लगे रिंग को साउंडलेस बना सकते है और साथ ही फोकस के लिए एक LED इंडिकेटर भी दिया गया है, बॉडी के ऊपर की तरफ आपको on/off बटन और डायल और ज़ूम बटन और शटर बटन मिलेगा और स्टेरिओ mic और और एक इन बिल्ट फ़्लैश भी है जिसका बटन राइट साइड दिया गया है। पीछे की तरफ आपको 3 इंच का LCD स्क्रीन मिलेगा जिसे आप ऊपर की तरफ घुमा सकते है जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है और साथ में कुछ फंक्शन बटन और नेविगेशन बटन भी है।
लेफ्ट साइड आपको दो पोर्ट मिलेगा PC कनेक्टिविटी के लिए और निचे की तरफ आपको एक बैटरी स्लॉट मिलेगा जिसमे आप Proprietary NB-13L नाम का Lithium-ion rechargeable 1200 mAh की बैटरी लगती है आप इस बैटरी से एक बार में 265 फोटोज ले सकते है इस फिर 1 घंटे की वीडियो बना सकते है और इसके साथ ही एक SD / SDHC / SDXC वाला मेमोरी कार्ड लगा सकते है। इसमें आपको कोई व्यू फाइंडर नहीं मिलता है।
Features
इस कैमरा Canon G7X mark ii का ISO 12800 है और शटर स्पीड 1/2000 है जिमसे आप एक सेकंड में 6 फोटोस ले सकते है जोकि बहुत अच्छी बात है ऐसे में आप किसी तेज़ गति वाली चीज़ की अच्छी क्वालिटी वाली पिक्चर निकल सकते है। वीडियो की बात करें तो आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो को 60 fps तक शूट कर सकते है और फोटोस के लिए आप इसमें JPEG और RAW दोनों तरह की फॉर्मेट के फोटोस को सेव कर सकते है।
Connectivity
PC कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा Canon G7X mark ii में एक मिनी USB 2.0 पोर्ट दिया गया है और साथ ही मिनी HDMI पोर्ट भी है वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा में WiFi और NFC भी है जिससे आप अपने मोबाइल को कनेक्ट करके इस कैमरा को कण्ट्रोल कर सकते है और फोटोज वीडियोस को ट्रांसफर भी कर सकते है लेकिन इस कैमरा में आपको ब्लूटूथ और GPS नहीं है, मेमोरी कार्ड के लिए इसमें SD / SDHC / SDXC वाले मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है जोकि सिर्फ UHS वर्शन का होना चाहिए जिससे की वीडियो क्वालिटी ज्यादा अच्छी हो।
इसे भी पढ़ें
Canon G7X mark ii Review
दोस्तों मैं आपको ये बता दूँ की ये एक कॉम्पैक्ट पॉइंट एंड शूट कैमरा है जोकि सिर्फ और सिर्फ vloggers के लिए ही बनाया गया है आप इस कैमरा से छोटी मोती वीडियो को बना सकते है लेकिन अगर आप इसे सोचे की आप इससे मूवीज बनाए तो आप बना सकते है लेकिन क्वालिटी आपको सिनेमैटिक नहीं मिलने वाली है क्युकि इसमें आप लेंस को चेंज नहीं कर सकते है। ये कैमरा पर्सनल यूज़ के लिए बहुत अच्छा है लेकिन कमर्शियल नहीं।
इसकी कीमत को मध्य नज़र रखते हुए मैं ये कहूंगा की अगर आपको सिर्फ vlogging ही करना है वो भी बेस्ट क्वालिटी में तो आप इस कैमरा Canon G7X mark ii को बे हिचक खरीद सकते है लेकिन अगर आपका काम दूसरा कुछ भी है जैसे photoshoot मूवी मेकिंग तो ये कैमरा आपको नहीं लेना चाहिए, इतने price में आपको कोई Canon 200D लेना चाइये जोकि इससे अच्छी क्वालिटी देती है।
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोर्ट को एक बार जरूर शेयर करें ऐसे ही और ढेर सारे कैमरा की बेहतर जानकारी हिंदी में पाने के लिए इस वेब्सिरे को फॉलो जरूर करें और इस पेज को बुकमार्क करना न करें। धन्यवाद्
0 comments: