Tuesday, November 20, 2018

How to Shoot Best Wedding Photography - हिंदी

How to Shoot Best Wedding Photography  - आज मैं आपको इसी टॉपिक पर कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स दूंगा की Best Wedding Photography के लिए क्या क्या करना जरुरी है तो अगर आप Wedding Photography शूट करने जा रहे है तो आपको ये पोस्ट जरूर पूरा पढ़ना चाहिए ये आपके लिए बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होने वाला है। अगर आप सोच रहे है कि आप सीधा YouTube पे वीडियोस देख कर सिख जायेंगे तो मैं आपको बता दूँ कि जो लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है वो भी यही से देख के वीडियोस बनाते है, वीडियो ज्यादा लम्बी होने के कारण वो लोग सिर्फ थोड़े बहुत टिप्स और ट्रिक्स ही बता पाते है लेकिन मैं एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वीडियो ग्राफर हूँ तो मैं आपको यहाँ पूरी इनफार्मेशन दूंगा।

शादियों का सीजन आने ही वाला है तो इसके लिए आपको पहले से ही तैयारियां कर लेकिन चाहिए क्युकि आने वाला समय में Wedding Photography बहुत पॉपुलर होने वाला है और इसमें पैसा भी भर भर केमिलेगा ये आपको आने वाले समय में खुद ही पता चल जायेगा।


How to Shoot Best Wedding Photography


देखिये, एक बात आप अपने दिमाग में सेव कर लीजिये कि शादियों में बेहतर इमेज के लिए आपको एक भी ऐसा सिचुएशन नहीं मिलेगा जिसमे आप आराम से Wedding Photography कर सकें, आपको खुद ही ऐसा सिचुएशन बनाना पड़ेगा जिसमे आपको बेहतर क्वालिटी की इमेज मिल पायेगी। कहने का मतलब ये है की  भी हो उनके कपडे कैसे भी हो आउटडोर हो या इंडोर लाइट सही हो या नहीं आपको खुद ही सब कुछ मैनेज करना होगा।

How to Shoot Best Wedding Photography - hindi camera

यहाँ जो मैं बताने जा रहा हूँ उसे मैंने 5 भाग में बांटा है जिसमे

1. Equipments & Accessories

2. Camera Setiings

3. Ideas

4. Editing

5. Precoutions

Equipments & Accessories


वैसे तो किसी भी तरह की फोटोग्राफी के लिए आपको लगभग सभी तरह के Equipments और Accessories चाहिए होने जोकि फोटो ग्राफी को और भी बेहतर बनाने में मदद करते है तो आपको एक Best Wedding Photography के लिए आपको ड्यूल पिक्सेल या हाई शटर स्पीड वाला कैमरा चाहिए होगा, ड्यूल पिक्सेल और हाई शटर स्पीड का मतलब की शादियों में मैन्युअल फोकस के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है तो अगर आप ऑटो फोकस पर भी शूट करेंगे तो ड्यूल पिक्सेल और हाई शटर स्पीड सब्जेक्ट पर बहुत बेहतर और जल्दी फोकस करेगा ।


इसके साथ आपको एक tripod भी चाहिए होगा क्युकि शादी बहुत लम्बी चलती है तो बिना tripod के आपके हाथ जल्दी थक सकते है और फिर आगे आप फोटोज के लिए आप जल्दी तैयार नहीं हो पाएंगे इसके साथ ही tripod एक स्टेबल फोटोज के लिए बहुत उपयोगी होता है, अधिकतर हाथ से फोटो क्लिक करते समय फोटो हिल सकती है जोकि बहुत बुरा होता है।


आपको अपने साथ एक मोनोपॉड भी रखना पड़ेगा क्यों कि मोनोपॉड से आप नई नई क्रिएटिविटी भी दिखा सकते है जैसे आप क्रैन इफ़ेक्ट भी दे सकते है जोकि बहुत बेहतर साबित होता है। हमेशा tripod को हैंडल करना आसान नहीं होता बहुत जगह ऐसे भी होते है जहा आप tripod को रख भी नहीं सकते है तो ऐसे में आपको एक मोनोपॉड भी साथ में रखना होगा।


इसके बाद आपको अपने कैमरा के साथ एक एक्सटर्नल हाई स्पीड फ़्लैश लाइट भी रखना होगा, आपको पता होगा कि शादियों में सभी जगह एक जैसा नहीं होता है कही लाइट काम होती है तो कही ज्यादा तो ऐसे में आपको अपने कैमरा के टॉप मांउट में एक हाई स्पीड एक्सटर्नल फ़्लैश लाइट भी लगा के चलें।


इसके साथ ही आपको कुछ छोटे accessories भी साथ में लेके चलना होगा जैसे दो या दो से ज्यादा कैमरा बैटरीज जिससे की एक बैटरी ख़तम भी हो जाएँ तो आप रुके नहीं और आपको एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड भी पास रखना होगा जिससे कि अगर पके कैमरा की स्टोरेज भर भी जाये तो आप तुरंत दूसरा कार्ड लगा के कंटीन्यू बने रहें। और फिर आपको कैमरा के लिए लेंस भी सही चुनना होगा जिससे कि आप सही समय सही लेंस लगा के बेहतर पिक्चर ले सकें।

How to Shoot Best Wedding Photography - hindi camera


Camera Settings


जैसा की आपको पहले से ही पता होगा की कैमरा में हमेशा दो मोड जरूर होते है पहला ऑटो मोड और दूसरा मैन्युअल मोड तो मैं आपको बता दूँ की ऑटो मोड उनके लिए बना होता है जिन्हे कैमरा की सेटिंग्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है लेकिन जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर होते है वो हमेशा मैन्युअल मोड पे ही शूट करते है चाहे वो किसी भी सिचुएशन में हो। तो मैन्युअल मोड के लिए जरुरी है की आपको आपके कैमरा की सेटिंग्स के बारे में पूरी जानकारी हो, आपको पता होना चाहिए कि कौन सा फीचर किस काम आता है।


कैमरा की सेटिंग्स को छेड़ने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि शादी कहा हो रही है इंडोर या आउटडोर, लाइट कैसी है। अगर शादी इंडोर है तो डायरेक्शन क्या है लाइट्स कितने और कहा कहा है और अगर शादी आउटडोर है तो समय क्या है या फिर एरिया कितना बड़ा है लाइट्स कैसी और कितनी है लोग कैसे है ये सब आपको आपको पहले ही देख लेन के बाद ही आपको अपने कैमरा की सेटिंग्स को सिचुएशन के हिसाब से बदल सकते है। चलिए अब बात करते है की Best Wedding Photography के लिए सेटिंग्स क्या होनी चाहिए ?


Aperture - मैं आपको बता दूँ की किसी भी photos को cinematic बनाने में Aperture का बहुत अहम् रोल होता है आप Aperture को बढ़ा या घटा के फोटो का लुक चेंज कर सकते है। Aperture से होता ये है कि जब आपको किसी सब्जेक्ट के बैकग्राउन्ग को blur कर सकते है आप Aperture जितना ज्यादा रखेंगे उतना ही backgroung blur होगा, ये आपको decide करना है की background को कहाँ कहाँ और कितना blue रखना है।


ISO - इसका काम बहुत ही जरुरी होता है खास तौर से जब आप काम लाइट या रात को wedding shoot कर रहे हो। आप इसे जितना बढ़ाएंगे उतना ही आपकी पिक्चर ब्राइट दिखेगी लेकिन ज्यादा बढ़ाने से पिक्चर में motion blur और noice आ सकता है लेकिन इसके लिए आपको कैमरा tripod पर रखना चाहिए जिससे कैमरा जरा भी ना हिले और नॉइस के लिए आपको ISO ज्यादा नहीं करना चाहिए।

Shutter Speed - अगर आप चाहते है की आप फटा फट फोटोज क्लिक करते जाये तो इसके लिए आपको  कैमरा का शटर स्पीड को ज्यादा रखना चाहिए जिससे की आपके कैमरा की शटर फटा फट पिक्चर को क्लिक करते रहे। ज्यादा शटर स्पीड को रखने से पिक्चर में ब्राइटनेस काम आती है तो आपको ये भी चेच करते रहता चाहिए।


बाकि आपको फोकस मीटरिंग को सेन्टर में रखना चाहिए और एक्सपोज़र को नार्मल रखिये, याद रखिये की आपको फोटोज को RAW फॉर्मेट में सेव करना है जिससे की आप एडिटिंग अच्छी तरह से कर सकें क्युकि RAW फॉर्मेट में पिक्चर को बेहतर तरीके से एडिट किया जा सकता है। अगर आपने अपने लगभग सभी फोटोज में खास कर portrait या close फोटो जिसमे एक या दो लोग हो ऐसे फोटो में background हमेशा blur ही रखना है इससे फोटो में cinematic look आता है।



Ideas


दोस्तों हमेशा इस बात का कम्पटीशन लगा रहता है की सबसे अच्छा फोटोग्राफर कौन है और कोण वही घिसी पीटी एक ही तरह की फोटोज खींचता रहता है। तो यहाँ मैं सिर्फ और सिर्फ क्रिएटिविटी की बात कर रहा हूँ। आपका कैमरा कैसा भी हो आपके इक्विपमेंट कैसे भी हो लेकिन अगर आप क्रिएटिव न हो तो सारा धरा का धरा रह जायेगा तो आपको क्रिएटिव बनना है आपको हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहना चाहिए। आप कुछ आईडिया के लिए websites भी चेक कर सकते है जहा best wedding poses के तरीके बताये गए हों।


How to Shoot Best Wedding Photography - hindi camera


अगर आप अपने अभी कामों में हमेशा कुछ नया करते रहेंगे तो अपने कस्टमर्स हमेशा आपको ही काम दिया करेंगे और अगर आपने सिर्फ एक ही स्टाइल की photography करते रहेंगे तो आपके कस्टमर्स किसी नए ज़माने के photographer को ढूँढना शुरू कर देंगे ऐसे में आप कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।


आपको हमेशा कुछ नया try करते रहना चाहिए चाहे वो wedding couple के लिए हो या घर के बाकि सदस्य के लिए, आपको कभी ये नहीं सोचना चाहिए की लोगों को क्या पसंद है क्या पता आपके किये गए काम को लोग ज्यादा पसंद करने लगे या ये भी हो सकता है की आपके वजह से कोई नया trend चलना शुरू हो जाये। आप चाहें तो अपने हिसाब से wedding couple को दूसरे कपडे भी पहनने को बोल सकते है जिससे आप अलग अलग तरह की पिक्चर्स ले सके।


Editing


जब आपका wedding का काम ख़तम हो जाये तो ये मत सोचिये की आपका काम भी ख़तम हो गया है बल्कि आपका काम तो वहाँ से मुश्किल हो गया है। जैसा की सबको पता है की लोग बिना एडिटिंग के फोटोज को पसंद तो करते लेकिन एडिट किये गए फोटोज को ज्यादा पसंद करते है क्युकि उन्हें एडिटिंग के बारे में कुछ नहीं पता होता है तो ऐसे में अगर आप एक जैसे दो फोटोज दिखाएंगे जिसमे एक एडिट किया हो और दूसरा बिना एडिट के हो तो लोग हमेशा एडिट वाला फोटो ही चुनेगे।


मैं आपको एडिटिंग में कुछ tips दे दूँ कि जब आप wedding photos को एडिट कर रहे हो तो आपको उसमे ज्यादा झकाझक एडिट नहीं करना है की लोग पहचान में ही न आए आपको सिर्फ और सिर्फ ग्रुप फोटोज में color currection करना है और क्लोज पिक्चर में skin touch up करना है जैसे थोड़ा गोरा कर देना या फिर किसी के चेहरे पर पिम्पल या दाने हो तो उनके गायब कर देना है। color currection में आपको weather हमेशा थोड़ा worm रखना है क्यों की India के शादियों में weather में हमेशा थोड़ा सा पीला पन होता है जिससे फोटो में rich look आती है। और याद रहे की आपको RAW फॉर्मेट वाली picture को ही एडिट करना है जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया था। 


Precautions


आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि आप हमेशा सही जगह सही समय और सही लोगों के सामने हो कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की आप कही और व्यस्त हो और दूसरी जगह जहा आपको होना चाहिए वह आप न हो ऐसे में आप सही फोटोज नहीं ले पाएंगे और फिर बाद में लोग आपको ही कोसेंगे।


आपको ये भी धयान रखना है की आपके पास जो equipments है वो सही से काम करते हो ऐसा न हो की सही टाइम पे कोई equipment आपको धोका दे जाये ऐसे अपने आप सभी equipments को पहले से ही चेक करले चले ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।


आपको एक और काम करना है अगर आप दूसरों की wedding में photoshoot करने जा रहे है तो आपको wedding से एक या दो दिन पहले ही आपको उस घर के परिवार से मिल कर बात कर लें और पूछ ले कौन सा मेहमान ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है और कौन सा नहीं ऐसे में आप बेकार की फोटो क्लिक करने से बच जायेंगे और आपका टाइम, मेमोरी, बैटरी और दिमाग भी बच जायेगा।


आप हमेशा अपने साथ एक और पार्टनर को लेके चले ताकि आपको छोटे मोठे कामो में मदद मिल सके और फिर आप अकेला पन भी फील न करें। 


कुल मिला कर मैं ये ही कहूंगा की की आपको हमेशा कुछ  try करते रहना चाहिए और पामेशा प्रेक्टिस करते रहना चैहिये ताकि आप अगले कामों के लिए हमेशा ready रहे। wedding photography इतना भी मुश्किल नहीं होता बस थोड़े से एक्सपीरियंस की जरुरत पड़ेगी वो आप खली समय में कर सकते है।


आपको Photoshop की भी जानकारी होनी चाहिए जिससे की अपने अपने हिसाब से एडिट कर पाए और आपका एडिटिंग का पैसा बच जाये। हो सके तो आप सारे equipments खुद ही ख़रीदे ताकि आपका ज्यादा इनकम हो सके और बेकार में दुसरो पे डिपेंड न होना पड़े।


अगर आपको हमारे इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला तो इस पोस्ट काम से काम एक बार जरूर शेयर करें और अगर आपको किसी भी कैमरा की बेहतर जानकारी होने में चाहिए तो इस वेबसाइट को follow करें और इस पेज को bookmark जरूर करें। धन्यवाद

Related Posts:

0 comments: