Canon में लांच किया है अपना नया mirrorless camera जिसका नाम है Canon EOS M50 इसका साइज है कम और वजन है बहुत हल्का लेकिन इसके काम बहुत है बड़े। mirrorless होने से इसका साइज बहुत छोटा कर दिया गया है लेकिन इसमें features की भरमार है।
वैसे Canon ने पहले भी कई mirrorless camera लॉन्च किया था लेकिन ये कुछ खास है और लोग भी इसी कैमरा Canon EOS M50 को ही पसंद कर रहे है।
इस कैमरा में लगभग 143 फोकस पॉइंट्स है जिससे किसी सब्जेक्ट को फोकस करना काफी आसान और जल्दी होता है।
बॉडी के पीछे की तरफ आपको एक रोटेट करने वाला 3 इंच का LCD टचस्क्रीन है जिसे आप सेल्फी स्टाइल में घुमा भी सकते है जिसमे 10 लाख से भी ज्यादा पिक्सेल्स है और बॉडी के लेफ्ट साइड आपको एक एक्सटर्नल mic लगाने का 3.5 mm जैक मिलेगा और बॉडी के राइट साइड PC कनेक्शंस पोर्ट दिए गए है।
इस कैमरा में आप JPEG और RAW दोनों फॉर्मेट में फोटोज को सेव कर सकते है, वीडियो की बात करूं तो आप इस कैमरा से 4k वीडियो बना सकते है वो भी 25 fps पर और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है।
इस कैमरा में आप अलग से mic भी लगा सकते है क्युकी इसमें mic के लिए भी 3.5 mm जैक दिया गया है।
वैसे Canon ने पहले भी कई mirrorless camera लॉन्च किया था लेकिन ये कुछ खास है और लोग भी इसी कैमरा Canon EOS M50 को ही पसंद कर रहे है।
तो पहले मैं बताऊंगा इसके कुछ हाइलाइट्स और फिर दूंगा आपको इस कैमरा का पूरा Specification और अंत में करूंगा इस कैमरा का Review जिसमे मैं आपको बताऊंगा इसके परफॉरमेंस के बारे में की आपको ये कैमरा क्यों लेना चाहिए मतलब की इस कैमरा की बेकार बात क्या है और अच्छी बात क्या है।
Canon EOS M50 - Specification
Canon का ये कैमरा Canon EOS M50 है 24.1 मेगा पिक्सेल का DIGIC 8 प्रोसेसर के साथ जोकि कैनन का अच्छा प्रोसेसर है। आप इस कैमरा से 4k वीडियो भी शूट कर सकते है।
अच्छी बात ये है कि इस कैमरा में है Dual Pixel Auto Focus टेक्नोलॉजी जिससे फोकस बनाना हो जाता है अल्ट्रा फ़ास्ट चाहे आप फोटो क्लिक कर रहे हो या वीडियो शूट कर रहे हो ये कभी भी आउट ऑफ़ फोकस नहीं होगा।
अच्छी बात ये है कि इस कैमरा में है Dual Pixel Auto Focus टेक्नोलॉजी जिससे फोकस बनाना हो जाता है अल्ट्रा फ़ास्ट चाहे आप फोटो क्लिक कर रहे हो या वीडियो शूट कर रहे हो ये कभी भी आउट ऑफ़ फोकस नहीं होगा।
ये कैमरा आता है Electronic ViewFinder के साथ और इसमें है WiFi, Bluetooth और NFC जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को कही भी और कभी भी अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है। साथ ही आप मजा ले सकते है बाकि सभी दूसरे लेन्सेस का इस कमेरा ले लगा के क्युकी ये mirrorless camera है और जिसमे है interchangable लेंस माउंट तो आप इसमें बाकि दूसरे लेन्सेस का भी मजा ले सकते है।
आप इस कैमरा Canon EOS M50 की India में 55 हज़ार में Amazon से खरीद सकते है 15-45 mm लेंस के साथ।
आप इस कैमरा Canon EOS M50 की India में 55 हज़ार में Amazon से खरीद सकते है 15-45 mm लेंस के साथ।
![]() |
Canon EOS M50 |
Lens
इस कैमरा Canon EOS M50 ने जो लेंस लगता है उसे EF-M लेंस माउंट कहते है और आप इस लेस माउंट में EF और EF-S लेंस भी लगा सकते है लेंस अडाप्टर की मदद से क्युकि EF और EF-S लेन्सेस के रिंग थोड़ा बड़े आकर के होते है तो उसके लिए आपको इसमें लेंस अडाप्टर लगाना पड़ेगा वरना आप EF-M लेन्सेस जोकि इनकी कैमरा के लिए बना होता है उनका इस्तेमाल कर सकते है।
वैसे आपको इस कैमरा के साथ 15-45 mm का लेंस फ्री मिलता है जिसका Aperture f/3.5 से f/6.3 है और इस लेंस में आपको Image Stabilization भी मिलता है जिससे आपकी फोटो और वीडियो स्टेबल बनेगी।
Sensor
इस कैमरा Canon EOS M50 में आपको 22.3 x 14.9mm साइज का CMOS सेंसर मिलता है जिसका रेसोलुशन 24.1 मेगा पिक्सेल है ोे इस सेंसर का Aspect Ratio 3:2 है। इस कैमरा में आपको Self Sensor Cleaning का भी फीचर मिलता है जिससे की ये संसार अपने आप ही साफ़ होता रहेगा आपको बार बार लेंस खोलने से डस्ट अंदर जाने डर नहीं रहेगा।
इस कैमरा में लगभग 143 फोकस पॉइंट्स है जिससे किसी सब्जेक्ट को फोकस करना काफी आसान और जल्दी होता है।
Body
इस कैमरा Canon EOS M50 की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बना है। बॉय के सामने की तरफ EF-M लेंस माउंट है और एक लेंस लॉक बटन भी है और दो स्टेरिओ माइक्रोफोन भी सामने की तरफ ही है, बॉडी के ऊपर की तरफ एक फ़्लैश लाइट है और उसके ऊपर एक शू माउंट भी है और साथ में कुछ फंक्शन बटन भी है जिसमे ऑन ऑफ़ बटन, डायल बटन और भी दूसरे बटन्स है।
बॉडी के पीछे की तरफ आपको एक रोटेट करने वाला 3 इंच का LCD टचस्क्रीन है जिसे आप सेल्फी स्टाइल में घुमा भी सकते है जिसमे 10 लाख से भी ज्यादा पिक्सेल्स है और बॉडी के लेफ्ट साइड आपको एक एक्सटर्नल mic लगाने का 3.5 mm जैक मिलेगा और बॉडी के राइट साइड PC कनेक्शंस पोर्ट दिए गए है।
कैमरा बॉडी के नीचे की तरफ आपको एक यूनिवर्सल tripod माउंट मिलेगा और साथ में ही एक बैटरी स्लॉट दिया गया है जिसमे Rechargeable Li-ion Battery LP-E12 लगती है जिससे बार में 370 फोटोज ले सकते है या फिर 85 मिनट की वीडियो शूट कर सकते है।
और इसके साथ ही आपको एक मेमोरी कार्ड लगाने का भी स्लॉट मिलेगा जिसमे SD, SDHC, SDXC नाम का मेमोरी कार्ड लगता है याद रहे की अच्छी क्वालिटी के लिए इसमें हमेशा UHS वाला मेमरॉय कार्ड ही लगाए।
और इसके साथ ही आपको एक मेमोरी कार्ड लगाने का भी स्लॉट मिलेगा जिसमे SD, SDHC, SDXC नाम का मेमोरी कार्ड लगता है याद रहे की अच्छी क्वालिटी के लिए इसमें हमेशा UHS वाला मेमरॉय कार्ड ही लगाए।
![]() |
Canon EOS M50 |
Features
इस कैमरा Canon EOS M50 में आप ISO को 100 से 25600 तक कण्ट्रोल कर सकते है। इस इस कैमरा का शटर स्पीड 1/4000 है जिससे आप एक सेकंड में 10 फोटो ले सकते है जोकि काफी अच्छी बात है ऐसे में आप तेज़ गति वाले सब्जेक्ट की फोटो ले सकते है।
इस कैमरा में आप JPEG और RAW दोनों फॉर्मेट में फोटोज को सेव कर सकते है, वीडियो की बात करूं तो आप इस कैमरा से 4k वीडियो बना सकते है वो भी 25 fps पर और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है।
ये कैमरा एक मिड रेंज मिर्रोरलेस कैमरा है और इस हिसाब से इसकी क्वालिटी जबरजस्त है लेकिन आप ये मत सोचना की इसके सामने Canon EOS 5D बेकार है, ऐसा नहीं है उसकी क्वालिटी अलग है और इसकी क्वालिटी अलग है अपने अपने Price के हिसाब से दोनों बेस्ट है।
Connectivity
PC कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा Canon EOS M50 में हाई स्पीड माइक्रो USB 2.0 दी गयी है और माइक्रो Type-D Micro HDMI पोर्ट दी गयी है, और वायरलेस के लिए इसमें WiFi (IEEE802.11b/g/n) और Bluetooth 4.1 दिया गया है जिसकी मदद से आप इस कैमरा को अपने मोबाइल से भी कण्ट्रोल कर सकते है और अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर भी कर सकते है।
इस कैमरा में आप अलग से mic भी लगा सकते है क्युकी इसमें mic के लिए भी 3.5 mm जैक दिया गया है।
![]() |
Canon EOS M50 |
इसे भी जानें
- Sony Alpha A6500 - Specs - Review - Price in India - Hindi
- Canon G7X mark ii Specification - Review - Price - हिंदी
Canon EOS M50 - Review
कैमरा Canon EOS M50 साइज में काफी छोटा है और हल्का भी है जोकि हाथ में एक दम फिट बैठता है, सारे कण्ट्रोल आसानी से किया जा सकते है और परफॉरमेंस की बात करूं तो इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है चाहे आप फोटो शूट कर रहे हो या वीडियो शूट कर रहे हो साथ ही साथ आप इस कैमरा से 4k वीडियो भी शूट कर सकते है तो ये और भी बढ़िया बात हुई।बैटरी के मामले में ये कैमरा थोड़ा पीछे रह गया क्युकि आप इस कैमरा की बैटरी से एक बार में सिर्फ 370 पिक्चर्स ही ले सकेंगे ये बीएस थोड़ा डिसपॉइण्टेड वाली बात है, और फ़्लैश की बात करूं तो इसमें आपको मैन्युअल फ़्लैश मिलता है जिसे आप सिर्फ अपने हाथ से ही उठा सकते है।
Dual Pixel Technology होने के कारन इससे फोकस करना काफी आसान और जड़ली हो जाता है।
तो आप इस कैमरा से बेस्ट क्वालिटी की इमेजेज और वीडियोस शूट कर सकते है लेकिन आप इस कैमरा से कोई बॉलीवुड की मूवीज शूट नहीं कर सकते क्युकि इसका 4k वीडियो सिर्फ 25 fps पर ही रिकॉर्ड होता है जोकि एक बेकार बात है। नार्मल इस्तेमाल के लिए ये कैमरा बेस्ट है इसमें कोई शक वाली बात नहीं है।
मेरी इस पोस्ट Canon EOS M50 - Specification - Review - Price - हिंदी से अगर ाओको इस कैमरा को जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को कम से कम एक बार जरूर शेयर करें, और भी नए नए कैमरा की बेहतर जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और इस पेज को बुकमार्क करना न भूलें।
किसी भी तरह के कैमरा से जुड़े सवालो का आंसर पाने के लिए हमारे QnA वाले पेज पर अपना प्रष्न टाइप करें और अपना सवाल २ घंटे में प्राप्त करें। धन्यवाद्
Dual Pixel Technology होने के कारन इससे फोकस करना काफी आसान और जड़ली हो जाता है।
तो आप इस कैमरा से बेस्ट क्वालिटी की इमेजेज और वीडियोस शूट कर सकते है लेकिन आप इस कैमरा से कोई बॉलीवुड की मूवीज शूट नहीं कर सकते क्युकि इसका 4k वीडियो सिर्फ 25 fps पर ही रिकॉर्ड होता है जोकि एक बेकार बात है। नार्मल इस्तेमाल के लिए ये कैमरा बेस्ट है इसमें कोई शक वाली बात नहीं है।
मेरी इस पोस्ट Canon EOS M50 - Specification - Review - Price - हिंदी से अगर ाओको इस कैमरा को जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को कम से कम एक बार जरूर शेयर करें, और भी नए नए कैमरा की बेहतर जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और इस पेज को बुकमार्क करना न भूलें।
किसी भी तरह के कैमरा से जुड़े सवालो का आंसर पाने के लिए हमारे QnA वाले पेज पर अपना प्रष्न टाइप करें और अपना सवाल २ घंटे में प्राप्त करें। धन्यवाद्
0 comments: