Nikon ने लांच किया है अपना नया हथियार जिसका नाम है Nikon P1000 जिसके सामने दुनिया के सारे कैमरा है वैसे इससे पहले भी Nikon ने अपना P900 मॉडल लांच किया था लेकिन उसे भी कोई टक्कर नहीं दे पाया है लेकिन जो Nikon ने अब किया है वो एक इतिहास बन के रहने वाला है।
दरसल इसकी जो बेस्ट फीचर है वो है इसकी ज़ूमिंग पावर, कैमरा Nikon P1000 125 x तक ज़ूम करता है जिसका मतलब की इस कैमरा से आप 25 किलोमीटर तक ज़ूम कर सकते है जिससे आप चाँद को भी नजदीकी से देख सकते है।
दरसल इसकी जो बेस्ट फीचर है वो है इसकी ज़ूमिंग पावर, कैमरा Nikon P1000 125 x तक ज़ूम करता है जिसका मतलब की इस कैमरा से आप 25 किलोमीटर तक ज़ूम कर सकते है जिससे आप चाँद को भी नजदीकी से देख सकते है।
तो चलिए पहले मैं आपको इस कमेरा Nikon P1000 के कुछ टॉप फीचर्स बताऊंगा फिर इस कैमरा का पूरा Specification दूंगा और बाद में आपको इस कैमरा का रिव्यु भी दूंगा जिसमे मैं आपको इस Nikon P1000 का परफॉरमेंस बताऊंगा और आपको ये कैमरा लेना चाहिए या नहीं ये भी बताऊंगा।
Nikon P1000 - Specification
पहली बात तो यही है की Nikon P1000 में आपको मिलता है 3000 mm का लेंस जिससे आप सब्जेक्ट को 125 गुना तक ज़ूम कर सकते है इस अलावा आप इस कैमरा से 4k वीडियो भी बना सकते है 30 fps पर और आप इस कैमरा के स्क्रीन को रोटेट भी कर सकते है सेल्फी के स्टाइल में।
इसके साथ आपको इसमें WiFi और bluetooth भी मिलता जय जीसे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सके और अपने ही मोबाइल से इस कैमरा को कण्ट्रोल भी कर सकें। वैसे आप इस कैमरा को India में 75 हज़ार रूपए में Amazon से खरीद सकते है।
इसके साथ आपको इसमें WiFi और bluetooth भी मिलता जय जीसे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सके और अपने ही मोबाइल से इस कैमरा को कण्ट्रोल भी कर सकें। वैसे आप इस कैमरा को India में 75 हज़ार रूपए में Amazon से खरीद सकते है।
![]() |
| Nikon P1000 |
Lens
ये कैमरा Nikon P1000 एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है ये कोई DSLR कैमरा नहीं है, आप इसमें कोई दूसरा लेंस नहीं लगा सकते है इसका लेंस फिक्स्ड होता है। लेकिन साडी कहानी इसी लेंस की है ये नहीं होता तो ये कैमरा बिलकुल भी पॉपुलर नहीं होता।
आपको इस कैमरा में 24 mm से 3000 mm का लिंक्स मिलता है इस लेंस को Nikkor Zoom ED VR Lens कहते है। इसका Aperture f/2.8 से लेकर f/8 है और इस लेंस में आपको Optical Image Stabilization भी मिलता है साथ ही साथ आप इस कैमरा के लेंस पर हुड कैप भी लगा सकते है।
आप इस लेंस से मैन्युअल फोकस भी कर सकते है जोकि लेंस के ऊपर बने रिंग से होता है।
आप इस लेंस से मैन्युअल फोकस भी कर सकते है जोकि लेंस के ऊपर बने रिंग से होता है।
Sensor
इस कैमरा Nikon P1000 में आपको 1/2.3 साइज का CMOS सेंसर मिलता है जिसे रेसोलुशन 16 मेगा पिक्सेल है जिसका aspect ratio 4:3 है, मैं आपको बता दूँ की 1/2.3 साइज वाला सेंसर अच्छा नहीं होता है क्युकि ऐसे सेंसर किसी भी दूसरे छोटे और सस्ते कैमरा में लगे होते है और इस सेंसर की पिक्चर ज्यादा अच्छी नहीं होती है।
दूसरी बात ये की इस सेंसर का रेसोलुशन सिर्फ 16 मेगा पिक्सेल ही है जोकि एक बेकार बात है इसमें काम से काम 24 मेगा पिक्सेल तो होना ही चाहिए था और वो भी कम से कम 1 इंच साइज के सेंसर के साथ लेकिन Nikon ने बस यही कमी की है इस कैमरा में।
दूसरी बात ये की इस सेंसर का रेसोलुशन सिर्फ 16 मेगा पिक्सेल ही है जोकि एक बेकार बात है इसमें काम से काम 24 मेगा पिक्सेल तो होना ही चाहिए था और वो भी कम से कम 1 इंच साइज के सेंसर के साथ लेकिन Nikon ने बस यही कमी की है इस कैमरा में।
Body
इस कैमरा Nikon P1000 की बॉडी पॉली कार्बनिक प्लास्टिक से बड़ी है और अधिकतर कैमरा इसी मटेरिअल से बना होता है। बॉडी के सामने की तरफ 3000 mm का लेंस है जिस पर फोकस को एडजस्ट करने का रिंग दिया हुआ है और ज़ूम इन और ज़ूम आउट का बटन भी दिया हुआ है और लेंस के साथ में ही फोकस को एडजस्ट करने का LED इंडिकेटर भी दिया गया है।
बॉडी के ऊपर की तरफ आपको शू माउंट और फ़्लैश मिलेगा साथ में ही डायल, फंक्शन बटन, ऑन ऑफ बटन और ज़ूम इन ज़ूम आउट का भी बटन मिलेगा। बॉडी के राइट साइड कुछ नहीं है लेकिन बॉडी के लेफ्ट साइड PC कनेक्टिविटी के लिए कुछ पोर्ट्स भी दिए गए है।
बॉडी के पीछे की तरफ आपको 3.2 इंच का LCD स्क्रीन मिलेगा जिसे आप उल्टा सीधा घुमा सकते है और एक OLED 1 cm का इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर भी है साथ में ही कुछ फंक्शन बटन्स और नेविगेशन बटन भी है।
बॉडी के निचे तरफ एक यूनिवर्सल tripod माउंट है और साथ में ही एक बैटरी स्लॉट है जिसमे Proprietary EN-EL20a Lithium-ion rechargeable नाम की बैटरी लगती है जिससे आप एक बार में 250 पिक्चर ले सकते है या फिर 80 मिनट की वीडियो बना सकते है।
पास में ही एक मेमोरी कार्ड का भी स्लॉट दिया गया है जिसमे आप SD / SDHC / SDXC टाइप का मेमोरी कार्ड लगा सकते है जोकि सिर्फ UHS वाला मेमोरी कार्ड ही लगेगा।
बॉडी के निचे तरफ एक यूनिवर्सल tripod माउंट है और साथ में ही एक बैटरी स्लॉट है जिसमे Proprietary EN-EL20a Lithium-ion rechargeable नाम की बैटरी लगती है जिससे आप एक बार में 250 पिक्चर ले सकते है या फिर 80 मिनट की वीडियो बना सकते है।
पास में ही एक मेमोरी कार्ड का भी स्लॉट दिया गया है जिसमे आप SD / SDHC / SDXC टाइप का मेमोरी कार्ड लगा सकते है जोकि सिर्फ UHS वाला मेमोरी कार्ड ही लगेगा।
Features
Nikon P1000 में ISO 100 से ले कर 6400 तक है और इसका शटर स्पीड 1/4000 है जिससे आप 1 सेकंड में 5 पिक्चर ले सकते है और आप इस कैमरा से 4k वीडियो भी शूट कर सकते है वो भी 30 fps पर, फोटो की बात करें तो आप इसमें JPEG और RAW दोनों तरह के फॉर्मेट में फोटोज सेव कर सकते है।
आप इस कैमरा से ऑप्टिकल ज़ूम 125 x तक कर सकते है और डिजिटल ज़ूम 250 क्ष तक कर सकते है।
आप इस कैमरा से ऑप्टिकल ज़ूम 125 x तक कर सकते है और डिजिटल ज़ूम 250 क्ष तक कर सकते है।
Connectivity
PC कनेक्शन के लिए इस कैमरा Nikon P1000 में हाई स्पीड Mirco-B USB 2.0 का पोर्ट दिया गया है और साथ ही टाइप D HDMI का पोर्ट भी है, इसके साथ ही कुछ वायरलेस पोर्ट भी दिए गए है जिअसे WiFi और ब्लूटूथ आप इनके मदद से अपने कैमरा से डाटा ट्रांसफर कर सकते है और अपने फ़ोन से ही इस कैमरा को कण्ट्रोल भी कर सकते है।
खास बात ये है की आप इसमें 3.5 mm के जैक से एक्सटर्नल mic भी लगा सकते है। इस कैमरा में हैडफ़ोन के लिए कोई जगह नहीं है और नहीं इसमें GPS दिया गया है।
खास बात ये है की आप इसमें 3.5 mm के जैक से एक्सटर्नल mic भी लगा सकते है। इस कैमरा में हैडफ़ोन के लिए कोई जगह नहीं है और नहीं इसमें GPS दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
Nikon P1000 - Review
दोस्तों ये कैमरा बहुत पॉपुलर हो रहा है लेकिन सभी कैमरा की तरह ये कैमरा भी सभी के लिए नहीं बना है, इसमें भी कुछ अच्छा है और कुछ गलत है।
तो सबसे पहले मई नैप्को ये बता दूँ की ये कैमरा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी या एस्ट्रोलॉजर या स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के लिए बना है आप इस कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन किसी DSLR कैमरा की तरह क्वालिटी नहीं दे पायेगा।
क्युकि इसका सेंसर बहुत छोटा लगा हुआ है जोकि थोड़ा कम अच्छा होता है इस कैमरा के साथ कम से कम १ इंच वाला सेंसर देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
साथ में ही इसका रेसोलुशन भी कम है वैसे ये ज्यादा दिक्कत नहीं देगा। आप इस कैमरा से बैकग्राउंड उतना blur नहीं कर सकते है जितना की आप DSLR कैमरा से करते है।
तो सबसे पहले मई नैप्को ये बता दूँ की ये कैमरा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी या एस्ट्रोलॉजर या स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के लिए बना है आप इस कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन किसी DSLR कैमरा की तरह क्वालिटी नहीं दे पायेगा।
क्युकि इसका सेंसर बहुत छोटा लगा हुआ है जोकि थोड़ा कम अच्छा होता है इस कैमरा के साथ कम से कम १ इंच वाला सेंसर देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
साथ में ही इसका रेसोलुशन भी कम है वैसे ये ज्यादा दिक्कत नहीं देगा। आप इस कैमरा से बैकग्राउंड उतना blur नहीं कर सकते है जितना की आप DSLR कैमरा से करते है।
अगर आप भी एक वाइल्डलाइफ, स्ट्रोलोजेर, स्पोर्ट्स फोटोग्राफर है तो आपको ये कैमरा जरूर लेना चाहिए इससे अच्छा कोई कैमरा नहीं है, लेकिन अगर आप यही पर्सनल उसे के लिए लेना चाहते है तो मैं आपको बता दूँ कि इसमें आपको ज़ूम पावर के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।
आप अपनी जरूरतों के हिसाब से इस कैमरा को ले सकते है वैसे मार्किट में इससे अच्छे और सस्ते DSLR कैमरा मौजूद है आप उन्हें ले सकते है।
अगर आपको यहाँ से Nikon P1000 को जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को कम से कम एक बार शेयर जरूर करें। और ढेर सारे लेटेस्ट कैमरा इनफार्मेशन के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो क्रूर करें और इस पेज को बुकमार्क करना ना भूलें। धन्यवाद्
आप अपनी जरूरतों के हिसाब से इस कैमरा को ले सकते है वैसे मार्किट में इससे अच्छे और सस्ते DSLR कैमरा मौजूद है आप उन्हें ले सकते है।
अगर आपको यहाँ से Nikon P1000 को जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को कम से कम एक बार शेयर जरूर करें। और ढेर सारे लेटेस्ट कैमरा इनफार्मेशन के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो क्रूर करें और इस पेज को बुकमार्क करना ना भूलें। धन्यवाद्


0 comments: