दोस्तों आज मैं आपको India में मिलने वाले cheap और best vlogging camera के बारे में बताने जा रहा हूँ जैसे की आज कल vlogging का कुछ ज्यादा ही trend चल रहा है आज हर कोई vlogging कर रहा है बल्कि आपको हर गली में कोई ना कोई vlogger मिल ही जायेगा।
तो इसी चीज़ को लेकर मैंने आज आपके लिए top 10 cheap और best vlogging camera के बारे में बताने जा रहा हूँ।
इस कैमरा Canon IXUS 285 का ISO 80 से 3200 है और शटर स्पीड 1/2000 है, इस कैमरा में आपको WiFi और NFC मिलता है साथ ही इसमें आपको 3 इंच की स्क्रीन भी मिलती है और इस कैमरा की बैटरी NB-11LH से एक बार में 265 फोटोज ले सकते है या फिर 1 घंटे की वीडियो बना सकते है।
ये Canon IXUS 285 low budget कैमरा vlogging के लिए सबसे best रहेगा। इस कैमरा Canon IXUS 285 को आप Amazon से 12 हज़ार में खरीद सकते है।
इस कैमरा Canon SX620 HS में आपको 3 इंच की स्क्रीन मिलेगी और इस कैमरा से आप 1080p वाली वीडियो 30 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा की बैटरी से आप एक बार में 300 फोटोज ले सकते है या फिर 1.5 घंटे की वीडियो बना सकते है, ये कैमरा भी व्लॉगिंग के लिए बेस्ट है।
इस कैमरा Canon SX620 HS को आप Amazon से 16 हज़ार में खरीद सकते है।
इस लेंस का Aperture f/3.4 से f/6.5 तक है साथ ही इसका ISO 80 से 3200 है और इसका शटर स्पीड 1/2000 है और इस कैमरा Canon SX540 में आपको Image Stabilization भी मिलता है। इस कैमरा में आपको WiFi और NFC मिलेगा जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है और साथ ही इसमें आपको GPS भी मिलेगा।
इस कैमरा Canon SX540 का फ्लश लाइट काफी अच्छा है जोकि काफी ज्यादा ब्राइटनेस देता है। इस कैमरा Canon SX540 से आप 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है जोकि बहुत अच्छी बात है। इस कैमरा की बैटरी से आप एक बार में 290 फोटोज ले सकते है या फिर 1.5 घंटे की वीडियो बना सकते है।
ये कैमरा vlogging के लिए best रहेगा और आप इस कैमरा Canon SX540 को Amazon से 19 हज़ार में खरीद सकते है।
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने चौथे नंबर पर रखा है Sony Cybershot DSC-WX500 को, ये एक कम्माल का पॉकेट कैमरा है। इसमें आपको 1/2.3 साइज का CMOS सेंसर जोकि 21.1 मेगा पिक्सेल का है।
इसमें आपको sony का zeiss लेंस मिलता है जिसका Aperture 3.5 से 6.4 है और ये 30 x तक ज़ूम कर सकता है, इस इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 का ISO 80 से 3200 है और शटर स्पीड है 1/30 है जिससे आप 1 सेकंड में 10 फोटोज ले सकते है और ये सबसे अच्छी बात है इस कैमरा की।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 से आप 1080p वाली वीडियो 50 fps पर शूट कर सकते है लेकिन इसमें आपको Image Stabilization नहीं मिलेगा ये थोड़ी दुःख की बात है बस। इसमें आपको 3 इंच की TFT LCD मिलेगी जिसको आप रोटेट भी कर सकते है यही आपको सेल्फी लेनी हो।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 की बैटरी से आप एक बार में 200 पिक्चर्स ले सकते है या फिर 100 मिनट्स की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा व्लॉगिंग के लिए सही है आप इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 को 21 हज़ार में Amazon से खरीद सकते है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 का शटर स्पीड 1/1600 है जिससे आप 1 सेकंड में 10 फोटोज क्लिक कर सकते है और इसका लेंस 10 x तक ज़ूम कर सकते है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 में 2.7 इंच का डिस्प्ले है और इस कैमरा से आप 1080p वाली वीडियो 50 fps पर शूट कर सकते है इसमें WiFi और NFC भी दिया गया है जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकें।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 की बैटरी से आप एक बार में 210 फोटोज ले सकते है या फिर 105 मिनट की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा भी व्लॉगिंग में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, आप इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 को Amazon से सिर्फ 1200 हज़ार में खरीद सकते है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V का ISO 80 से 3200 है और शटर स्पीड 1/2000 है जिसमे आप 1 सेकंड में 10 फोटोज ले सकते है। इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V में आपको electronic view finder भी मिलेगा जोकि अच्छी बात है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V में 3 इंच का डिस्प्ले है जिसे आप रोटेट भी कर सकते है, कैमरा में आप 1080p वाली वीडियो 50 fps तक शूट कर सकते है कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi और NFC भी दिया गया है जिससे आप फोटोज और वीडियोस को डायरेक्ट अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V की बैटरी से आप एक बार में 390 फोटोज ले सकते है या फिर 195 मिनट की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा व्लॉगिंग के लिए बेस्ट है इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V को आप Amazon से 25 हज़ार में खरीद सकते है।
इस कैमरा GoPro HERO7 से आप 30 फोटोज एक सेकंड में ले सकते है जोकि एक चौकाने वाली बात है ऐसी स्पीड किसी DSLR कैमरा में भी नहीं होता है।
ये GoPro HERO7 फुल्ली waterproof कैमरा है आप इसे कभी भी और कही भी ले जा सकते है। आप इस कैमरा GoPro HERO7 से 4k वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है 1080p वाली वीडियो 120 fps पर शूट कर सकते है।
इसमें 1.5 इंच का डिस्प्ले है जोकि टच स्क्रीन है। इस कैमरा GoPro HERO7 को बहुत बड़े बड़े vloggers इस्तेमाल करते है आप इस कैमरा GoPro HERO7 को Amazon से 19 हज़ार में खरीद सकते है।
इस कैमरा Nikon Coolpix B500 में Zoom-Nikkor ED VR 4.0 mm से 160 mm का लेंस लगा हुआ है जिसका Aperture f/3 से f/6.5 है और ISO 125 से 6400 है और शटर स्पीड 1/1500 है जिसमे आप 1 सेकंड में 7 फोटोज क्लिक कर सकते है।
इस कैमरा Nikon Coolpix B500 में 3 इंच का डिस्प्ले भी है और आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो 60 fps तक शूट कर सकते है। connectivity के लिए इसमें WiFi, NFC और Bluetooth भी दिया गया है जिससे आप फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में शेयर कर सकते है।
इस कैमरा Nikon Coolpix B500 में चार AA batteries लगती है जो अपने TV के रिमोट में लगती है और आप इस बैटरी से एक बार में 500 फोटोज या फिर 2 घंटे की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा भी व्लॉगिंग के लिए सही है और आप इस कैमरा Nikon Coolpix B500 को Amazon से 16 हज़ार में खरीद सकते है।
इस कैमरा Sony HDR-AS50 में आपको 1 इंच का ब्लैक इन वाइट डिस्प्ले मिलता है और इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको सिर्फ माइक्रो USB ही मिलेगा। ये vlogging camera भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कैमरा Sony HDR-AS50 को आप Amazon से 19 हज़ार में खरीद सकते है।
इस कैमरा Panasonic HC-V180K में आपको 2.7 इंच का रोटेट करने वाला डिस्प्ले मिलेगा और आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। इसमें आपको कोई WiFi या Bluetooth नहीं मिलेगा।
वैसे तो इस कैमरा Panasonic HC-V180K में बहुत कम फीचर्स है लेकिन इसे वीडियो शूट करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है खास कर जब लोग कहीं घूमने जा रहे हो यही vlogg . आप इस कैमरा Panasonic HC-V180K को Amazon से 22 हज़ार में खरीद सकते है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले और ऐसे ही ढेर सारे पोस्ट के लिए हमारे इस website को फॉलो करें और इस पेज को बुकमार्क करना न भूले।
किसी भी कैमरा से जुड़े सवालो के लिए हमारे QnA वाले पेज पर जाकर अपना सवाल टाइप करें आपको उसका जवाब 2 घंटो में ही मिल जायेगा। धन्यवाद्
तो इसी चीज़ को लेकर मैंने आज आपके लिए top 10 cheap और best vlogging camera के बारे में बताने जा रहा हूँ।
ये सारे camera जिनके बारे में मैं आगे आपको बताने जा रहा हूँ ये सारे कैमरा को मैंने खुद पर्सनल यूज़ किया है वैसे तो मैंने बहुत सारे कैमरा को इस्तेमाल किया है जिसमे है cheap और best परफॉर्मेंस वाले top 10 कैमरा को आज आपके सामने ला रहा हूँ।
इस लिस्ट में मैंने Canon, Nikon, Sony, Panasonic, GoPro को शामिल किया है जैसा की मुझे लगता है की ये सारे कैमरा vlogging के लिए best रहेंगे और काफी cheap भी है तो इनको आप आराम से खरीद सकते है।
इस लिस्ट में मैंने Canon, Nikon, Sony, Panasonic, GoPro को शामिल किया है जैसा की मुझे लगता है की ये सारे कैमरा vlogging के लिए best रहेंगे और काफी cheap भी है तो इनको आप आराम से खरीद सकते है।
Cheap and Best Vlogging Camera in India
Cheap and Best Vlogging Camera in India के top 10 की लिस्ट में मैंने एक भी DSLR कैमरा को नहीं चुना है क्युकि वो बहुत महंगे होते है लेकिन मैं आपको काफी सस्ते कैमरा के बारे में बताऊंगा जो लगभग 20 हज़ार से अंदर के ही है।
![]() |
Canon IXUS 285 |
Canon IXUS 285
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने सबसे पहले रखा है Canon IXUS 285 को, ये एक पॉइंट एंड शूट कैमरा है, इसमें कैमरा में 1/2.3 साइज वाला 20.2 मेगा पिक्सेल का CMOS सेंसर है और इसमें जो लेंस लगा है वो Canon Zoom 4.5 mm से 54 mm का लेंस है जोकि 12 x तक ज़ूम कर सकता है।
इस कैमरा Canon IXUS 285 के लेंस का Aperture 3.6 से लेकर 7.0 तक है। इस कैमरा में आपको Image Stabilization भी मिलेगा और आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो को 30 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा में आपको WiFi और NFC मिलेगा जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है।
इस कैमरा Canon IXUS 285 के लेंस का Aperture 3.6 से लेकर 7.0 तक है। इस कैमरा में आपको Image Stabilization भी मिलेगा और आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो को 30 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा में आपको WiFi और NFC मिलेगा जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है।
इस कैमरा Canon IXUS 285 का ISO 80 से 3200 है और शटर स्पीड 1/2000 है, इस कैमरा में आपको WiFi और NFC मिलता है साथ ही इसमें आपको 3 इंच की स्क्रीन भी मिलती है और इस कैमरा की बैटरी NB-11LH से एक बार में 265 फोटोज ले सकते है या फिर 1 घंटे की वीडियो बना सकते है।
ये Canon IXUS 285 low budget कैमरा vlogging के लिए सबसे best रहेगा। इस कैमरा Canon IXUS 285 को आप Amazon से 12 हज़ार में खरीद सकते है।
![]() |
Canon SX620 |
Canon SX620 HS
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने दूसरे नंबर पर रखा है Canon SX620 को, ये एक point and shoot कैमरा है, इस कैमरा में 1/2.3 साइज का CMOS सेंसर लगा हुआ है जोकि 20.2 मेगा पिक्सेल का है, और इस कैमरा Canon SX620 HS में 4.5 mm से 112.5 mm का लेंस लगा है जो 25 x तक ज़ूम कार सकता है।
इस कैमरा Canon SX620 HS के लेंस का Aperture f/3.2 से f/6.6 तक है ये ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन इतने price में बेस्ट है। इस कैमरा की शटर स्पीड 1/2000 है और इसमें 9 फोकस पॉइंट्स है जिससे फोकस जल्दी बनता है, और खास बात ये है की इस कैमरा Canon SX620 HS में आपको stabilization भी मिलेगा जिससे आपकी vlog स्मूथ बानगी।
इस कैमरा Canon SX620 HS में आपको WiFi और NFC मिलेगा जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है।
इस कैमरा Canon SX620 HS के लेंस का Aperture f/3.2 से f/6.6 तक है ये ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन इतने price में बेस्ट है। इस कैमरा की शटर स्पीड 1/2000 है और इसमें 9 फोकस पॉइंट्स है जिससे फोकस जल्दी बनता है, और खास बात ये है की इस कैमरा Canon SX620 HS में आपको stabilization भी मिलेगा जिससे आपकी vlog स्मूथ बानगी।
इस कैमरा Canon SX620 HS में आपको WiFi और NFC मिलेगा जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है।
इस कैमरा Canon SX620 HS में आपको 3 इंच की स्क्रीन मिलेगी और इस कैमरा से आप 1080p वाली वीडियो 30 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा की बैटरी से आप एक बार में 300 फोटोज ले सकते है या फिर 1.5 घंटे की वीडियो बना सकते है, ये कैमरा भी व्लॉगिंग के लिए बेस्ट है।
इस कैमरा Canon SX620 HS को आप Amazon से 16 हज़ार में खरीद सकते है।
Canon SX540 HS
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने तीसरे नंबर पर रखा है Canon SX540 को, ये एक point and shoot कैमरा है इसमें आपको 1/2.3 साइज का CMOS सेंसर मिलेगा जोकि 20.2 मेगा पिक्सेल का है, इस कमेरा Canon SX540 में 4.3 mm से 215.0 mm का लेंस लगा हुआ है जो 50 x तक ज़ूम कर सकता है।इस लेंस का Aperture f/3.4 से f/6.5 तक है साथ ही इसका ISO 80 से 3200 है और इसका शटर स्पीड 1/2000 है और इस कैमरा Canon SX540 में आपको Image Stabilization भी मिलता है। इस कैमरा में आपको WiFi और NFC मिलेगा जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है और साथ ही इसमें आपको GPS भी मिलेगा।
इस कैमरा Canon SX540 का फ्लश लाइट काफी अच्छा है जोकि काफी ज्यादा ब्राइटनेस देता है। इस कैमरा Canon SX540 से आप 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है जोकि बहुत अच्छी बात है। इस कैमरा की बैटरी से आप एक बार में 290 फोटोज ले सकते है या फिर 1.5 घंटे की वीडियो बना सकते है।
ये कैमरा vlogging के लिए best रहेगा और आप इस कैमरा Canon SX540 को Amazon से 19 हज़ार में खरीद सकते है।
![]() |
Sony Cybershot DSC-WX500 |
Sony Cybershot DSC-WX500
इसमें आपको sony का zeiss लेंस मिलता है जिसका Aperture 3.5 से 6.4 है और ये 30 x तक ज़ूम कर सकता है, इस इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 का ISO 80 से 3200 है और शटर स्पीड है 1/30 है जिससे आप 1 सेकंड में 10 फोटोज ले सकते है और ये सबसे अच्छी बात है इस कैमरा की।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 से आप 1080p वाली वीडियो 50 fps पर शूट कर सकते है लेकिन इसमें आपको Image Stabilization नहीं मिलेगा ये थोड़ी दुःख की बात है बस। इसमें आपको 3 इंच की TFT LCD मिलेगी जिसको आप रोटेट भी कर सकते है यही आपको सेल्फी लेनी हो।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 की बैटरी से आप एक बार में 200 पिक्चर्स ले सकते है या फिर 100 मिनट्स की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा व्लॉगिंग के लिए सही है आप इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX500 को 21 हज़ार में Amazon से खरीद सकते है।
![]() |
Sony Cybershot DSC-WX220 |
Sony Cybershot DSC-WX220
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने पांचवे नंबर पर रखा है Sony Cybershot DSC-WX220 को, ये एक कॉम्पैक्ट पॉइंट एंड शूट पॉकेट कैमरा है। इसमें 1/2.3 साइज का CMOS सेंसर है जोकि 18.9 मेगा पिक्सेल का है और इसका लेंस 4.45 mm से 44.5 mm का है इसका Aperture f/3.3 से f/6.9 है।इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 का शटर स्पीड 1/1600 है जिससे आप 1 सेकंड में 10 फोटोज क्लिक कर सकते है और इसका लेंस 10 x तक ज़ूम कर सकते है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 में 2.7 इंच का डिस्प्ले है और इस कैमरा से आप 1080p वाली वीडियो 50 fps पर शूट कर सकते है इसमें WiFi और NFC भी दिया गया है जिससे आप अपने फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकें।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 की बैटरी से आप एक बार में 210 फोटोज ले सकते है या फिर 105 मिनट की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा भी व्लॉगिंग में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, आप इस कैमरा Sony Cybershot DSC-WX220 को Amazon से सिर्फ 1200 हज़ार में खरीद सकते है।
![]() |
Sony Cybershot DSC- HX90V |
Sony Cybershot DSC- HX90V
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने छठे नंबर पर रखा है Sony Cybershot DSC- HX90V को, ये एक point and shoot camera है इसमें 1/2.3 साइज वाला CMOS सेंसर लगा हुआ है जिसका रेसोलुशन 18.1 मेगा पिक्सेल है और इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V का लेंस 4.1 mm से 123 mm का है जिसका Aperture f/3.5 से f/6.4 है जोकि 30 x तक ज़ूम काट सकता है।इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V का ISO 80 से 3200 है और शटर स्पीड 1/2000 है जिसमे आप 1 सेकंड में 10 फोटोज ले सकते है। इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V में आपको electronic view finder भी मिलेगा जोकि अच्छी बात है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V में 3 इंच का डिस्प्ले है जिसे आप रोटेट भी कर सकते है, कैमरा में आप 1080p वाली वीडियो 50 fps तक शूट कर सकते है कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi और NFC भी दिया गया है जिससे आप फोटोज और वीडियोस को डायरेक्ट अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है।
इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V की बैटरी से आप एक बार में 390 फोटोज ले सकते है या फिर 195 मिनट की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा व्लॉगिंग के लिए बेस्ट है इस कैमरा Sony Cybershot DSC- HX90V को आप Amazon से 25 हज़ार में खरीद सकते है।
इस भी जानें
- Sony Alpha A6500 - Specs - Review - Price in India - Hindi
- Canon EOS 250D - Specs - Review - Price in India - Hindi
![]() |
GoPro CHDHB-601-RW HERO7 |
GoPro HERO7
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने सातवे नंबर पर रखा है GoPro HERO7 को, ये एक Action Camera है जिसमे 1/2.3 साइज का CMOS सेंसर लगा हुआ है जिसका रेसोलुशन 12 मेगा पिक्सेल है और इसमें फिक्स्ड फोकस लेंस लगा हुआ है।इस कैमरा GoPro HERO7 से आप 30 फोटोज एक सेकंड में ले सकते है जोकि एक चौकाने वाली बात है ऐसी स्पीड किसी DSLR कैमरा में भी नहीं होता है।
ये GoPro HERO7 फुल्ली waterproof कैमरा है आप इसे कभी भी और कही भी ले जा सकते है। आप इस कैमरा GoPro HERO7 से 4k वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है 1080p वाली वीडियो 120 fps पर शूट कर सकते है।
इसमें 1.5 इंच का डिस्प्ले है जोकि टच स्क्रीन है। इस कैमरा GoPro HERO7 को बहुत बड़े बड़े vloggers इस्तेमाल करते है आप इस कैमरा GoPro HERO7 को Amazon से 19 हज़ार में खरीद सकते है।
Nikon Coolpix B500
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने आठवे नंबर पर रखा है Nikon Coolpix B500 को, ये एक point and shoot camera है जिसमे 1/2.3 साइज वाला CMOS सेंसर लगा हुआ है जिसका resolution 16.1 मेगा पिक्सेल है।इस कैमरा Nikon Coolpix B500 में Zoom-Nikkor ED VR 4.0 mm से 160 mm का लेंस लगा हुआ है जिसका Aperture f/3 से f/6.5 है और ISO 125 से 6400 है और शटर स्पीड 1/1500 है जिसमे आप 1 सेकंड में 7 फोटोज क्लिक कर सकते है।
इस कैमरा Nikon Coolpix B500 में 3 इंच का डिस्प्ले भी है और आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो 60 fps तक शूट कर सकते है। connectivity के लिए इसमें WiFi, NFC और Bluetooth भी दिया गया है जिससे आप फोटोज और वीडियोस को अपने मोबाइल में शेयर कर सकते है।
इस कैमरा Nikon Coolpix B500 में चार AA batteries लगती है जो अपने TV के रिमोट में लगती है और आप इस बैटरी से एक बार में 500 फोटोज या फिर 2 घंटे की वीडियो शूट कर सकते है। ये कैमरा भी व्लॉगिंग के लिए सही है और आप इस कैमरा Nikon Coolpix B500 को Amazon से 16 हज़ार में खरीद सकते है।
![]() |
Sony HDR-AS50 |
Sony HDR-AS50
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने आठवे नंबर पर रखा है Sony HDR-AS50 को, ये एक Action Camera है और इसमें 1/2.3 साइज का CMOS सेंसर लगा हुआ है जिसका रेसोलुशन 11.1 मेगा पिक्सेल है, और इसमें 35 mm फोकस फ्री लेंस है जिसमे आपको Image Stabilization भी मिलता है और इसका शटर स्पीड 1 / 10,000 है जिससे आप एक सेकंड में 30 फोटोज ले सकते है।
इस कैमरा Sony HDR-AS50 में आपको 1 इंच का ब्लैक इन वाइट डिस्प्ले मिलता है और इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको सिर्फ माइक्रो USB ही मिलेगा। ये vlogging camera भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कैमरा Sony HDR-AS50 को आप Amazon से 19 हज़ार में खरीद सकते है।
![]() |
Panasonic HC-V180K |
Panasonic HC-V180K
Cheap and Best Vlogging Camera in India के इस लिस्ट में मैंने सबसे आखरी और दसवे नंबर पर रखा है Panasonic HC-V180K को क्युकी ये एक camcorder है जिसे लोग handycam भी कहते है, इस कैमरा में 1/5.8 साइज वाला BSI CMOS सेंसर लगा है जिसका resolution 10 मेगा पिक्सेल है।
इसमें कैमरा Panasonic HC-V180K में 2.06 mm से 103 mm का लेंस लगा है जिसका Aperture f/1.8 से f/4.2 है और ये लेंस 50 x तक ज़ूम कर सकता है। इस कैमरा Panasonic HC-V180K का शटर स्पीड 1/8000 है लेकिन ये एक सेकंड में सिर्फ 2 फोटोज ही ले सकता है। इसमें आपको image Stabilization भी मिलता है।
इसमें कैमरा Panasonic HC-V180K में 2.06 mm से 103 mm का लेंस लगा है जिसका Aperture f/1.8 से f/4.2 है और ये लेंस 50 x तक ज़ूम कर सकता है। इस कैमरा Panasonic HC-V180K का शटर स्पीड 1/8000 है लेकिन ये एक सेकंड में सिर्फ 2 फोटोज ही ले सकता है। इसमें आपको image Stabilization भी मिलता है।
इस कैमरा Panasonic HC-V180K में आपको 2.7 इंच का रोटेट करने वाला डिस्प्ले मिलेगा और आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। इसमें आपको कोई WiFi या Bluetooth नहीं मिलेगा।
वैसे तो इस कैमरा Panasonic HC-V180K में बहुत कम फीचर्स है लेकिन इसे वीडियो शूट करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है खास कर जब लोग कहीं घूमने जा रहे हो यही vlogg . आप इस कैमरा Panasonic HC-V180K को Amazon से 22 हज़ार में खरीद सकते है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले और ऐसे ही ढेर सारे पोस्ट के लिए हमारे इस website को फॉलो करें और इस पेज को बुकमार्क करना न भूले।
किसी भी कैमरा से जुड़े सवालो के लिए हमारे QnA वाले पेज पर जाकर अपना सवाल टाइप करें आपको उसका जवाब 2 घंटो में ही मिल जायेगा। धन्यवाद्
0 comments: