Wednesday, May 15, 2019

Top 10 Best Zooming Camera for Cricket World Cup 2019 - Hindi

दोस्तों Cricket World Cup 2019 आ रहा है और ऐसे में आप सभी cricket का मज़ा लेने स्टेडियम जाना जरूर पसंद करेंगे। वहाँ जाके सभी लोग अपने मंदपसन्द खिलड़ियों की तस्वीरें निकलना पसंद करते है और उनकी लाइव वीडियो बनाना भी चाहते है।


लेकिन वहा जाके लोग ऐसा नहीं कर पाते है। क्युकि स्टेडियम बहुत बड़ा होता है और मोबाइल के कैमरा इतने अच्छे नहीं होते कि वो दूर की तस्वीर निकल सके। तो ऐसे में आपके एक ऐसे कैमरा की जरुरत पड़ेगी जिससे आप सैकड़ो मीटर दूत खड़े किसी खिलाड़ियों की फोटो ले पाए।


तो इसीलिए मैंने आपके लिए दुनिया की सबसे ज्यादा ज़ूम करने वलै पावरफुल कैमरा की लिस्ट लेकर आया हूँ। इस लिस्ट के किसी भी कैमरा आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा।





ये कैमरा सिर्फ ज़ूम ही नहीं करता बल्कि इनसे फोटो और वीडियो भी काफी अच्छी निकाली जा सकती है। तो अगर आप इस कैमरा को लेते है तो ना हीं ये आपके स्टेडियम में काम आएगी बल्कि आप इस कैमरा से अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए भी खरीद सकते है।


तो चलिए इस लिस्ट में कौन कौन से कैमरा है जो Cricket World Cup 2019 के लिए सही साबित होंगे उन सभी को एक एक करके जानते है।


Top 10 Best Zooming Camera for Cricket World Cup 2019



Canon Powershot SX430 B


ये कैमरा Cricket World Cup 2019 के लिए काफी ज्यादा अच्छा है क्युकि इस कैमरा Canon SX430 B में 20 मेगा पिक्सेल वाला CCD सेंसर लगा है। इस कैमरा में 24 से 1080 mm का लेंस लगा है जिस से आप 45x तक ज़ूम कर सकते है और डिजिटल ज़ूम करके आप 90x तक ज़ूम कर सकते है।


इस कैमरा Canon SX430 B से आप 720p वाली वाली 30 fps पर शूट कर सकते है। और इसमें WiFi भी है।



इस कैमरा Canon SX430 B में सॉफ्टवेयर बेस्ड स्टेबलाइजर है जिससे शेक या ब्लर नहीं होगा। इस कैमरा Canon SX430 B को आप Amazon से 13 हज़ार में खरीद सकते है।



Nikon Coolpix B500

ये कैमरा Cricket World Cup 2019 के लिए सही है क्युकि इस कैमरा Nikon B500 में 16 मेगा पिक्सेल का CMOS सेंसर लगा है। इस कैमरा Nikon B500 में 22 से 900 mm का लेंस लगा है जिससे आप 40x तक ज़ूम कर सकते है।


आप इस कैमरा Nikon B500 की स्क्रीन को हल्का सा टिल्ट भी कर सकते है लेकिन पूरा घुमा नहीं सकते जैसे आपको स्लेफ़ी लेनी हो तो वो आप नहीं ले सकते है।



इस कैमरा Nikon B500 में आपको Bluetooth, WiFi और NFC भी मिलेगा। आप इस कैमरा से 1080p फुल HD वीडियो 30 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा Nikon B500 को आप Amazon से 15 हज़ार में खरीद सकते है।

Canon Powershot SX540 HS

ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए सही है क्युकि इस कैमरा Canon SX540 HS में 20 मेगा पिक्सेल वाला CMOS सेंसर लगा है और 24 से 1200 mm का लेंस लगा है जिससे आप 50x तक ज़ूम कर सकते है और डिजिटल ज़ूम 100x तक कर सकते है।



इस कैमरा Canon SX540 HS में आपको सॉफ्टवेयर बेस्ड स्टेबलाइजर मिलेगा जिससे आपका फोटो और वीडियो हिलेगा नहीं। 




इस कैमरा Canon SX540 HS से आप 1080p फुल HD वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा में आपको WiFi, Bluetooth और NFC भी मिलेगा। इस कैमरा Canon SX540 HS को आप Amazon से 24 हज़ार में खरीद सकते है।


Canon Poershot SX70 HS

ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए बिलकुल सही है क्युकि इस कैमरा Canon sx70 hs में 20 मेगा पिक्सेल वाला सेंसर लगा है और इसके साथ लेटेस्ट Digic 8 का प्रोसेसर है जोकि बहुत फ़ास्ट है। इस कैमरा Canon sx70 hs में 21 से 1365 mm का लेंस लगा है जिससे आप 65x तक ज़ूम कर सकते है।



इस कैमरा से आप 10 फोटोस 1 सेकंड में ले सकते है जोकि किसी स्पोर्ट्स के लिए काफी अच्छा होता है।



इस कैमरा Canon sx70 hs की स्क्रीन को आप घुमा भी सकते है अगर आपको लेफिए लेनी है तो आप वो भी कर सकते है। ये कैमरा 4k वीडियो 30 fps पर शूट कर सकते है और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। आप इस कैमरा Canon sx70 hs को Amazon से 40 हज़ार में खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ।



Panasonic DC-FZ80K

इस कैमरा panasonic DC-FZ80K में 1/2.3 इंच का 20 मेगा पिक्सेल वाला MOS सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा panasonic DC-FZ80K में 3.5 से 215 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 60x तक ज़ूम कर सकते है। आप इस कैमरा panasonic DC-FZ80K से 10 फोटोस एक सेकंड में ले सकते है जोकि भागते हुए सब्जेक्ट के लिए काफी अच्छा होता है।


ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए सही है क्युकी 60x पर आप किसी भी खलाड़ी की सही तस्वीरें ले सकते है।



इस कैमरा panasonic DC-FZ80K में आपको सिर्फ WiFi मिलेगा और साथ ही आप इस कैमरा से 4k वीडियो 30 fps पर शॉट कर सकते है और 1080p फुल HD वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। आप इस कैमरा panasonic DC-FZ80K को Amazon से 36 हज़ार में खरीद सकते है।



Sony Cyber-shot RX10 II

ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए काफी अच्छा साबित होता है क्युकि इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II में 20.2 मेगा पिक्सेल का 1 इंच वाला CMOS सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II में 24 से 200 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 8x तक ज़ूम कर सकते है।



आप इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II से सुपर स्लो मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है जिसका फ्रेम रेट 960 fps होता है।



इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II में WiFi और NFC मिलेगा। इस कैमरा से आप 4k वीडियो भी 30 fps पर बना सकते है और 1080p फुल HD वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। आप इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II को Amazon से 1 लाख 27 हज़ार में खरीद सकते है।


ये भी जानें




Canon Powershot SX740 HS

इस कैमरा Canon SX740 HS में 20.3 मेगा पिक्सेल वाला 1/2.3 साइज का CMOD सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा में 24 से 960 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप इस कैमरा Canon SX740 HS से 40x तक ज़ूम कर सकते है। इस कैमरा Canon SX740 HS की स्क्रीन को आप घुमा भी सकते है अगर आपको सेल्फी लेनी है तो वो भी कर सकते है।


ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए इसलिए अच्छा है क्यों   है। आप इस कैमरा को अपने जेब में रख कर कही भी लेजा सकते है और इसकी क्वालिटी और ज़ूमिंग पावर भी कमाल की है।



इस कैमरा Canon SX740 HS में आपको WiFi और Bluetooth भी है। इस कैमरा Canon SX740 HS से आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा और आप Amazon से 50 हज़ार में खरीद सकते है।



Sony DSC-H400

ये कैमरा को Cricket World Cup 2019 में इस्तेमाल करना सही होगा क्युकी इस कैमरा Sony DSC-H400 में 1/2.3 साइज वाला 20.1 मेगा पिक्सेल का CCD सेंसर लगा है। इस कैमरा Sony DSC-H400 में 24.5 से 1550 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 63x तक ज़ूम कर सकते है।


इस कैमरा Sony DSC-H400 में ऑप्टिकल स्टेबलाइजर है जिससे आपकी फोटो या वीडियो ज्यादा नहीं हिलेगी।



इस कैमरा Sony DSC-H400 से आप 720p वाली वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा में आपको कोई Bluetooth या WiFi नहीं मिलेगा। आप इस कैमरा Sony DSC-H400 को Amazon से 26 हज़ार में खरीद सकते है।



Nikon Coolpix P900

इस कैमरा Nikon P900 में आपको 1/2.3 साइज का 16 मेगा पिक्सेल वाला CMOD सेंसर मिलता है। इस कैमरा Nikon P900 में 24 से 2000 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 83x तक ज़ूम कर सकते है। ये कैमरा Nikon P900 दुनिया का सबसे ज्यादा ज़ूम करने वाला दूसरा कैमरा है।


इस कैमरा को आपको Cricket World Cup 2019 में जरूर ले जाना चाहिए क्युकी इसका ज़ूमिंग पावर सभी खिलड़ियों के चेहरे अच्छे तरह से कैप्चर कर सकता है।



इस कैमरा Nikon P900 में आप 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा Nikon P900 में आपको WiFi, NFC और GPS भी मिलेगा। इस कैमरा को आप Amazon से 30 हज़ार में खरीद सकते है।



Nikon Coolpix P1000

ये कैमरा Nikon P1000 में 1/2.3 साइज वाला 16 मेगा पिक्सेल का CMOS सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा Nikon P1000 में 24 से 3000 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 125x तक ज़ूम कर सकते है। ये कैमरा Nikon P1000 दुनिया का सबसे ज्यादा ज़ूम करने वाला कैमरा है।



इस कैमरा का इस्तेमाल चाँद तारे देखने के लिए भी किया जाता है। इस कैमरा को Cricket World Cup 2019 में ले जाना सबसे बढ़िया रहेगा क्युकि आप इस कैमरा से ना सिर्फ खिलाडियों की बल्कि दूसरे तरफ बैठे पब्लिक को भी अच्छे तरह से देख पाएंगे।



इस कैमरा Nikon P1000 में आपको WiFi और Bluetooth मिलेगा। इस कैमरा Nikon P1000 से आप 4k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा Nikon P1000 को आप Amazon से खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


अगर आपको किसी भी स्पोर्ट्स जैसे Cricket World Cup 2019 का मज़ा लेना है तो ये 10 बेहतरीन कैमरा आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होंगे। इस कैमरा के बारे में जानकर आपको सही कैमरा चुनने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को एक बार जरूर शेयर करे.


और भी नए नए कैमरा के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो और बुकमार्क जरूर करें. धन्यवाद्

0 comments: