Thursday, October 25, 2018

Take Photos Like Professional - Best Online Photography Courses in Hindi

एक बेकार फोटोग्राफर वो होता है जो किसी भी सिचुएशन में फोटो को क्रिएट करता हो, लेकिन एक अच्छा प्रोफेशनल फोटोग्राफर वो होता है जो फोटो लेने के लिए सिचुएशन को क्रिएट करता हो।

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर होते है वो कैसे फोटोज लेते है मतलब की उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है और आप अगर प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते है तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखरा चाहिए साथ ही हम आपको Best Online Photography Courses भी करवाएंगे और बताएंगे की एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने।

आपने ये जरूर देखा होगा कि जब कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफर किसी चीज़ की फोटो लेता है तो उसका कांसेप्ट बिलकुल ही अलग होता है लेकिन जब आप वैसे ही किसी चीज़ की फोटो लेते है तो आपकी पिक्चर बिलकुल अलग होती है और बिलकुल भी प्रोफेशनल नहीं लगती है। अगर आप भी  आपकी फोटो भी एक दम प्रोफेशनल लगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

How to Take Photos Like Professional - Best Online Photography Courses - hindi camera

How to Take Photos Like Professional in हिंदी

वैसे तो इस फोटोग्राफी सिखने के लिए बहुत सारे courses है सिखने के लिए, कुछ के लिए आप किसी institute में भी जा सकते है वही कुछ के लिए Online Photography Courses है दोनों में से आप कही भी फोटोग्राफी  सिख सकते है लेकिन अब आपको कही जाने की जरुरत नहीं है क्युकि आज मैं आपको ऐसे ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा की आप खुद ही प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन जायेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

देखिये पहले मैं आपको बता दूँ की प्रोफेशनल फोटो लेने के लिए आपको 4 बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जो है कैमरा और लेंस और एडिटिंग और दिमाग। इस चरों बातों को मैं पुरे विस्तार में बताने जा रहा हूँ। ध्यान से पढ़िएगा।

1. Camera - सबसे पहले हम कैमरा की बात करेंगे। देखिये, कैमरा सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है की आप किस टाइम कौन से कैमरा का इस्तेमाल कर रहे है और सेटिंग्स क्या क्या है क्युकि अधिकतर लोग बेसिक कैमरा को भी हमेशा Auto Mode में ही इस्तेमाल करते है और मैं आपको बता दूँ कि ऑटो मोड में फोटोज कभी प्रोफेशनल नहीं लगती है प्रोफेशनल फोटोज लेने के लिए आपको मैन्युअल मोड में ही शूट करना पड़ेगा तभी फोटो प्रोफेशनल लगेगी जैसे किसी बड़े फोटोग्राफर ने खींची हो। तो सबसे पहले आपको कैमरा के बारे में जानना चाहिए की कोण सा कैमरा किस काम के लिए बढ़िया रहेगा और कैमरा में क्या क्या सेटिंग्स होती है आपको ये जरूर सीखना चाहिए की मैन्युअल मोड में क्या क्या होता है जैसे ISO क्या होता है और वो काम कैसे करता है और Aperture क्या होता है इसे कैसे सेट करते है और सबसे जरुरी चीज़ ये है की Shutter Speed क्या होती है और ये काम कैसे करती है और इसे सेट कैसे करते है।

          आपको ये भी जानना पड़ेगा की किस मौसम में किस कैमरा या किस सेटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे धुप में क्या सेटिंग्स होना चाहिए इंडोर में क्या और अँधेरे में क्या सेटिंग्स करना चाहिए। इसके बाद आपको ये जानना चाहिए की कोन से कैमरा में Sensor कौन सा लगा हुआ है और कोन सा सेंसर अच्छा होता है और कौन सा बेकार। सही टाइम पर सही कैमरा सेलेक्ट करना काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है। एक सक्सेसफुल प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आपको लगभग सभी कैमरा के बारे में अच्छी तरह से समझना होगा ताकि आपको किसी भी कैमरा को इस्तेमाल करना आना चाहिए।

How to Take Photos Like Professional - Best Online Photography Courses in Hindi - Hindi Camera

2. Lens - कैमरा के बाद आपको लेंस की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। मैं आपको बता दूँ  की एक लेंस सभी जगह या सभी कामों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। हर किसी काम के लिए अलग अलग लेंस बने होते है, और एक अच्छी पिक्चर के लिए सही लेंस को चुनना बहुत जरुरी होता है अगर आप सही टाइम पर सही लेंस को चुनेंगे तभी आपकी फोटो को प्रोफेशनल लुक मिलेगा। मैं आपको बता दूँ की आपको लेंस में क्या क्या देखना पड़ेगा जैसे लेंस का Aperture कितना है और focal length कितना है और लेंस में स्टेबिलाइजेशन है या नहीं।

अगर आप किसी लेंस पर देखेंगे तो आपको वह दो चीज़े हमेशा दिखेगी पहला ये की लेंस पर आपको 1:2.3-5.6 लिखा होगा जिसका मतलब होता है Aperture इसका काम सेंसर को लिमिटेड लाइट को ट्रांसफर करना होता है जिसे आप अपने हिसाब से सेट भी कर सकते है। अगर आप धुप में हो तो इसे काम क्र सकते है जिससे कैमरा को कम लाइट मिलेगा और फोटो ज्यादा चमकदार नहीं दिखेगी और अगर आप अँधेरे में हो तो इसे बढ़ा सकते है जिससे की कैमरा को ज्यादा लीग मिलेगी कटी फोटो को चमक मिल सके। जो पहला नंबर है 2.3 ये  होगा लेंस उतना ही अच्छा साबित होगा और ऐसे लेंस बहुत महंगे भी होते है। दूसरी चीज़ Focal Length इस सभी लेन्सेस पर लिखा होता है, अगर आप किसी लेंस पर 18-55 mm लिखा दिखाई दे तो ये लेंस की Focal Length को दर्शाता है इसमें  पहला नंबर है 18 इसका मतलब ये है की पिक्चर बहुत वाइड होगी और जिस लेंस में ये वाला नंबर सबसे कम होगा वो उतना ही अच्छा साबित होगा। दूसरा जो नंबर है 55 इसका मतलब ये है कि आप लेंस को 55 मिली मीटर तक ज़ूम कर सकते है ये जीता ज्यादा होगा लेंस उतना ही ज्यादा ज़ूम करेगा और ऐसे लेन्सेस बहुत महंगे भी हो सकते है। तो आपको ये देखना है की आपकी फोटोग्राफी के लिए कोन सा लेंस सही होगा।

How to Take Photos Like Professional - Best Online Photography Courses in Hindi - Hindi Camera

3. Editing - कैमरा और लेंस को सेलेक्ट तो कर लेंगे लेकिन आखिरी में अगर आपको एडिटिंग नहीं आती तो सारा काम ख़राब हो जायेगा, इसलिए आपको एडिटिंग में भी अच्छी खासी जानकारी होनी बहुत जरुरी है। अगर अपने फोटो सही नहीं ली तो आप उसे एडिटिंग में भी सही कर सकते है लेकिन अगर अपने एडिट सही नहीं की तो आपकी फोटो बिलकुल भी प्रफेशनल नहीं लगेगी। इसके लिए आपको कोई फोटो एडटिंग institute को जरूर ज्वाइन करना चाहिए ताकि आप फोटो एडिटिंग की बेहतर जानकारी पा सके।

अगर आप ये सोच रहे है की आप किसी दूसरे एडिटर से अपनी फोटो को एडिट करवाएंगे तो ये सबसे ज्यादा बेकार होने वाला है क्युकि आपके लिए गए फोटोज को आपसे ज्यादा और कोई नहीं समझता ऐसे में अगर आप किसी दूसरे को अपनी फोटोस देंगे तो हो सकता है वो फोटोस आपकी मन मुताबिक नहीं बन पायेगी, और जो बड़े बड़े फोटोग्राफर है वो अपनी फोटोज को खुद ही एडिट करते है। वैसे भी फोटो को एडिट करना कोई बड़ा काम नहीं है अगर आप एक बार सिख लें तो आपको ये बचो का खेल लगने लगेगा।
कुछ लोग सोचते है की अगर फोटो अच्छी खींचे तो उसे एडिट करने की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन वो गलत सोचते है किसी भी फोटो को प्रोफेशनल बनाने के लिए उसे एक बार एडिट जरूर करना पड़ता है चाहे उसे किसी भी कैमरा से खींचा गया हो या किसी भी फोटोग्राफर ने ही खींचा हो एक बार एडिट जरूर करें। कुछ लोग एडिटिंग में ज्यादा दिमाग लगते है और वो ऐसा करके फोटो को बकवास बना ददेते है, एडिटिंग फोटो के हिसाब से अलग अलग होती है जैसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में ज्यादा कुछ नहीं किया जाता वही अगर आप एनीमेशन से जुड़े फोटो को एडिट करने में ज्यादा मेंहनत की जाती है और वेडिंग फोटोग्राफी में भी सिर्फ टच अप देने की जरूरत होती है और वही पोर्टफोलियो में आप बैकग्राउंड को चेंज करे की जरूरत पड़ सकती है। एडिटिंग में आपको सिर्फ कलर करेक्शन ही करें और उसमे ज्यादा फ़िल्टर यूज़ न करें।

How to Take Photos Like Professional - Best Online Photography Courses in Hindi - Hindi Camera

4. Creativity - जो मैं अब बताने जा रहा हूँ वो सबसे इम्पोर्टेन्ट है क्युकि अगर अपने क्रिएटिविटी नहीं हुई तो आप फोटोग्राफर तो बन जायेंगे लेकिन किसी से आगे नहीं निकल पाएंगे। कहने का मतलब ये है की अगर आप में क्रिएटिविटी वाला दिमाग नहीं हुआ तो आप नहीं कैमरा से कुछ नया कर पाएंगे नहीं तो एडिटिंग में कुछ नया कर पाएंगे जोकि किसी दूसरे से आगे बढ़ने के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है। तो अगर आपको कुछ नया करने का हुनर नहीं है जिसे क्रिएटिव माइंड कहते है अगर आपका माइंड क्रिएटिव नहीं है तो आप ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाएंगे तो आपको आपका दिमाग को क्रिएटिव बनाना होगा।

अगर हमारे इस पॉट से आपको कुछ सिखने लो मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को  शेयर जरूर करें , और ढेर सरे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी टिप्स और ट्रिक्स के लिए महारे इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करें इस इस वेबसाइट को बुकमार्क भी करें ताकि आप रोज रोज कुछ नया सिख सकें। धन्यवाद

Related Posts:

0 comments: