Friday, May 31, 2019

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

हेलो दोस्तों, अगर आप जानना चाहते है कि How Many Types of Lens for DSLR Camera मतलब DSLR camera के lenses कितने प्रकार के होते है तो ये पोस्ट आपके लिए परफेक्ट है।

आज कल सभी में ये कन्फुसिंग रखती है की कौन सा लेंस कहा इस्तेमाल होता है ? या किस लेंस का क्या नाम है ? ये फिर कौन से कैमरा में कौन सा लेंस लगता है ?

आज मैं लेंस से जुड़े सभी तरह की जानकारी आपको देने वाला हूँ तो इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा। बड़े काम की बात बताने वाला हूँ। सबसे पहले मैं आपको ये बता दूँ की जितने भी लेंस होते है वो सभी फुल फ्रेम साइज के सेंसर के हिसाब से बने होते है।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi


तो अगर आपके पास कैसा भी सेंसर वाला कैमरा हो आपको फुल फ्रेम के सेंसर को मध्यनज़र रखते हुए ही इन लेन्सेस की पहचान करना होगा। जैसे अगर आपके पास फुल फ्रेम सेंसर वाला कैमरा है तो सभी लेंस आपके कैमरा में परफेक्ट नेचुरल व्यू देंगे। अगर आपके पास छोटे सेंसर वाला कैमरा है तो आपको इन लेन्सेस के क्वालिटी में थोड़ा फर्क देखेगा।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

देखिये दोस्तों, इस दुनिया में सिर्फ तीन प्रकार के लेंस होते है। Standered, Wide और Zoom lens. और इन तीनो के भी कई प्रकार होते है।आपके पास  कैमरा  Canon, Nikon, Sony या फिर किसी भी कंपनी का हो। लेकिन लेन्सेस सरे इसी तरह के होते है।  चलिए एक एक करके सबको समझते है।

50mm का लेंस फुल फ्रेम के सेंसर वाले कैमरा के साथ एक परफेक्ट नेचुरल व्यू देता है।

What is Standered Lens?

Standered Lens उन लेंस को कहते है जो कि नार्मल फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के काम आता है। जैसे 25 mm से लेकर 70 mm तक। इस तरह के लेंस नार्मल फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी में इस्तेमाल किया जाता है। क्युकि इस mm के लेन्सेस नेचुरल क्वालिटी के पिक्चर प्रोवाइड करते है।

आपको ऐसे लेंस में ऐसी फुटेज मिलेगी जैसा आप अपने आँखों से देखते है। ना ज्यादा ज़ूम और ना ही ज्यादा वाइड।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

What is Wide Angle Lens?

Wide Angle Lens उन लेन्सेस को कहते है जो 24mm या उससे कम mm का होता है। वैसे देखा जाये तो मार्किट में 8mm से लेकर 24mm तक के लेन्सेस मौजूद है।

ऐसे लेंस बहुत दबा एरिया कवर करते है। मैं आपको एक बात बता दूँ की जीते भी लेंस कम mm के होंगे वो उतना बड़ा एरिया कवर करते है। ऐसे लेंस अधिकतर नदी, पहाड़, बड़ी या ऊँची ईमारत जैसे फोटोग्राफी के काम आते है। क्युकि ऐसी सब्जेक्ट्स का एरिया बहुत बड़ा होता है तो ऐसे में इन wide angle lenses का इस्तेमाल होता है।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

आज कल Wide Angle Lens वीडियो के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Vlogs.

Vlogging सेल्फी की तरह बनाई जाने वाली वीडियो होती है। अधिकतर लोग सेल्फी में पूरे नहीं आ पाते है तो वो लोग Wide Angle Lens का इस्तेमाल करके वो अपना बहुत बड़ा एरिया कैप्चर कर लेते है। मतलब बहुत बड़े एरिया को कैप्चर करने वाला लेंस Wide Angle Lens कहलाता है।

इसे भी जानें

What is Zoom Lens?

Zoom Lens 70mm या उससे भी ज्यादा mm के लेन्सेस को कहते है। क्युकि ऐसे लेंस बहुत दूर तक ज़ूम कर सकते है। मार्किट में Zoom Lens 18mm से लेकर 800mm तक मिलता है। मैं आपको बता दूँ की Zoom Lens के भी दो कैटेगरी है। और इसके बारे में मैं आपको आगे बताऊंगा।

दरअसल Zoom Lens में आपको दो mm साइज दिखेंगे जैसे 18-55mm या फिर 55-250mm. और ऐसे लेंस को आप कम mm से ज्यादा mm पर सेट कर सकते है जिससे लेंस ज़ूम भी होजा है। तो मेरे कहने का मतलब है की जिस लेंस को आप ज़ूम कर सकते हो वो Zoom Lens कहलाता है। चाहे वो थोड़ा ज़ूम करता हो या ज्यादा ज़ूम करता हो उसे Zoom Lens ही कहेंगे।

Zoom Lens अधिकतर स्पोर्ट्स, वाइल्डलाइफ, एस्ट्रोनॉमी जैसे लोग करते है। क्युकी Zoom Lens दूर तक ज़ूम करता है।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

What is KIT Lens - Hindi

KIT Lens उस लेंस को केते है जो आपको कैमरा के साथ मिलता है। जैसे 18-55 mm और 55-250 mm है। ऐसे लेंस बहुत बेसिक होते है। इनमे Aperture ज्यादा अच्छा नहीं होता है। 

ये दोनों ही ज़ूम लेंस है क्युकि आप इस लेन्सेस को ज़ूम कर सकते है। 18 से 55 mm वाला लेंस कम ज़ूम करता है और 55 से 250 mm वाला लेंस ज्यादा ज़ूम करता है।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi


ये lenses बाकि दूसरे lenses से बहुत सस्ते होते है इसलिए ऐसे lenses आपको किसी भी DSLR Camera के साथ मिलते है। इस लेंस का इस्तेमाल आम लोग करते है। क्युकि ऐसे लेंस आम लोगो के लिए सही होता है।

अगर कोई भी व्यक्ति पहली बार DSLR या Mirrorless Camera खरीदता है तो उसे पहले KIT Lens से ही सीखना होता है तभी वो आगे जेक बाकी सरे lenses की पहचान कर पता है।

What is Prime Lens - Hindi

Prime Lens उन lens को कहते है जो एक ही single mm के होते है। जैसे 50mm या फिर 25mm इन लेन्सेस को आप ज़ूम भी नहीं कर सकते है।

अगर आप ऐसे लेंस को ज़ूम कर सख्त तो ये लेंस भी Standered Lens की categories में आ जाते। Prime Lens सिंगल mm होने के कारण ये ज़ूम नहीं हो पते है।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

Prime Lens का इस्तेमाल अधिकतर Expert और Proffessional लोग करते है। क्युकि ऐसे लेंस काफी महंगे भी आते है और इनकी क्वालिटी भी जबरदस्त होती है।

Prime Lens  categories में सबसे ज्यादा 50mm वाला Prime Lens पॉपुलर है। क्युकि इसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी है KIT Lens की तुलना में। 1.8 Aperture होने के कारण इसके depth of feel काफी ज्यादा हो जाती है जीसे कि इस लेंस से पिक्चर लेने पर बैकग्राउंड काफी ज्यादा ब्लर हो जाता है।

What is Fish Eye Lens

जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है Fish Eye Lens आगे से काफी बाहर की तरफ निकला हुआ होता है। ऐसे लेंस सबसे ज्यादा वाइड एरिया कवर करते है।

Fish Eye Lens का फोकल लेंथ यानि mm काफी कम होता है। मार्किट में 5mm से लेकर 15mm तक के Fish Eye Lens मौजूद है। और ऐसे लेंस बहुत ज्यादा महंगे होते है।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

Fish Eye Lens का इस्तेमाल सिर्फ फोटोग्राफर्स ही करते है। किसी भी बड़े जगह को एक सिंगल फोटो में कैप्चर करने के लिए Fish Eye Lens का किया जाता है। Fish Eye Lens वीडियो के लिए सही नहीं होता है। क्युकि ऐसे लेंस रियलिटी से बिलकुल अगर तरह की वीडियो बनाते है।

Fish Eye Lens से काफी अच्छे अच्छे इफ़ेक्ट भी बनते है। जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है की Fish Eye Lens से किस तरह की पिक्चर बनती है।

इसे भी जानें

What is Micro Lens - Hindi

Micro Lens उन लेंस को कहते है जिनसे बहुत छोटी छोटी चीज़ो की फोटोग्राफी करनी होती है। कैसे मक्खी, कीड़े या कुछ भी जो बहुत छोटे होते है।

Micro Lens किसी लेंस के ठीक उलटे काम करते है। जैसे आपने किसी भी लेंस को उल्टा माउंट कर दिया हो। मतलब की अगर आप किसी लेंस को उल्टा माउंट कस्ते है तो दूर की चीज़ो को फोकस करने के बजाये कैमरा सबसे पास की चीज़ो को फोकस करने लगता है।

Types of Lens for DSLR Camera - Hindi

एक नार्मल लेंस से आप कम से कम 10 इंच से दूर ही किसी चीज़ पर फोकस बना सकते है। लेकिन Micro Lens से आप 1 इंच या उससे भी कम पास की चीज़ो को फोकस कर सकते है।

Amazon पर आपको किसी भी लेंस को ुनलता माउंट करने के लिए Adaptor मिल जायेगा। जो की काफी सस्ता ही होता है।

लेकिन एक ओरिजिनल Micro Lens पास की चीज़ो को फोकस करने के साथ साथ पिक्चर भी काफी शार्प बनता है। जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है।

Zoom Lens vs Telephoto Lens

कुछ लोग है की Zoom Lens और Telephoto Lens एक ही तरह के लेंस होते है। लेकिन ये गलत है। Zoom lens और Telephoto Lens अलग अलग होते है।

Zoom lens के बारे में मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि जिस लेंस को आप ज़ोम कर सकते है। चाहे वो कम ज़ूम हो या ज्यादा ज़ूम। ऐसे लेंस को ज़ूम लेंस ही कहते है।

Telephoto Lens उन लेन्सेस को कहते है जो की पहले से ही ज़ूम होता है। आप इनके फोकल लेंथ को काम या ज्यादा नहीं कर सकते है। इसका फोकल लेंथ फिक्स्ड होता है। तो ऐसे लेंस को Telephoto Lens कहते है।

आपको मैं इस दुनिया के  के बारे में बता दिया है। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते है।

लेंस की जानकारी आपको अच्छा लगे तो कृपया इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

ऐस ही ढेर सारे कैमरा की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले ताकि मैं आपको कैमरा की  हिंदी में देता रहूँ। धन्यवाद

TamilRockers 2019 – Download Latest Tamil, Hindi Dubbed Movies, Telugu

Sunday, May 26, 2019

How to Make Cinematic Video - Hindi

How to Make Cinematic Video - दोस्तों, यर टॉपिक बहुत मजेदार है। और आज मैं आपको Cinematic Video बनाना सिखाऊंगा। आज मैं Cinematic Video बनाने की सारी जानकारी आपको देने जा रहा हूँ।


दोस्तों, Cinematic Video बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है इसे हर कोई बना सकता है। बस जरुरत है तो सिर्फ सही तकनीक की। और आज मैं इसी के बारे में समझने आया हूँ।


सबसे पहले तो आप YouTube पर Cinematic Video सर्च करके देखिये जो वीडियो ए तो उन्हें देखिये। मतलब की पहले आप ये देखिए कि कोई Cinematic Video कैसी दिखती है और उन्हें Cinematic Video क्यों कहते है।


How to Make Cinematic Video - Hindi



आपको दिखेगा की वीडियो एक दम प्रोफेशनल है। जो भी सीन्स उनमे दिखाई गयी है सब एक अलग अंदाज़ में शूट की गयी है। आप कोई Hollywood की मूवी भी देख सकते है जोकि Cinematic Video का सबसे अच्छा उदाहरण है।


चलिए अब बात करते है की Cinematic Video बनायीं कैसे जाये ?



How to Make Cinematic Video - Hindi



Camera Angle


अगर आप एक कैमरामैन है तो आपको ये ध्यान में रखना चाहिए की कैमरा हमेशा स्टेबल हो और सिर्फ उन्ही दृश्यों को कैप्चर करे जो की नार्मल ज़िंदगी में नहीं दीखता हो। हर एक चीज़ को एक अलग स्टाइल में रिप्रेजेंट करना है।


camera angle सबसे जरुरी चीज़ होता है। अगर अपने कैमरा को सही डायरेक्शन में नहीं रखा तो वीडियो बिलकुल भी cinematic नहीं दिखेगी। इसके बाद आपको कैमरा स्टेबल रखना है। आप चाहे तो किसी Stabilizer या Gimble का इस्तेमाल भी कर सकते है। जो कि आपके कैमरा को स्टेबल रखता है।



How to Make Cinematic Video - Hindi



मार्किट में कई तरह के Gimble Stabilizer मौजूद है। जो कि सस्ते भी होते है और महंगे भी। आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते है।


Stable फुटेज Cinematic Video के लिए बहुत जरुरी होता है जोकि किसी भी वीडियो को Cinematic लुक देता है। इसके बिना कोई भी वीडियो Cinematic नहीं लगता है। तो जरुरी ये है की आप अपने कैमरा को स्टेबल रखें।


वीडियो के डायरेक्शन के लिए आप YouTube पे वीडियो देख कर उन्हें अनलिस कर सकते है की कैमरा  डायरेक्शन कैसा होता है।


How to Make Cinematic Video - Hindi



इसे भी जानें





Camera Settings


कुछ लोग ये मानते है की एक बेस्ट Cinematic Video के लिए अच्छा यानि महंगा कैमरा हो चाहिए। लेकिन मैं मानता हूँ की आप अपने मोबाइल के कैमरा से भी एक अच्छी Cinematic Video बना सकते है। बस ट्रिक्स आपको पता होने चाहिए।


आपको अपने वीडियो को Cinematic Video बनाना है तो आपको अपने कैमरा का सेटिंग भी सही करना होगा जिससे की आपका कैमरा एडिटिंग के हिसाब से सही वीडियो तैयार कर सके। ध्यान में रहे की आपको सिर्फ और सिर्फ Manual Mode में ही शूटिंग करना चाहिए। जिससे की आपकी वीडियो आपके मुताबिक ही बन सकते।


अब मैं आपको कुछ Camera Settings के बारे में बताने जा रहा हूँ तो ध्यान से सुनियेगा।


आपको अपने कैमरा को Focus सिर्फ Manual Mode पर रखिये। और आपके Camera का ISO level कम से कम रखिये। आपके वीडियो का फ्रेम रेट 60 या उससे ज्यादा ही रखिये, और साथ जी कैमरा का शटरस्पीड आपके फ्रेम रेट से दो गुना रखिये। इससे आपकी वीडियो एक दम स्मूथ बनेगी।


How to Make Cinematic Video - Hindi



ध्यान रहे की Cinematic Video में स्लो मोशन ज्यादा होता है तो इसीलिए आपको वीडियो का फ्रेम रेट 60 या उससे ज्यादा ही रखना चाहिए।


आपके कैमरा का Aperture हमेशा कम से कम ही होना चाहिए। और आपको अपने कलर करेक्शन भी एडजस्ट करना होगा जैसे शार्पनेस 0, सचुरेशन 0, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट भी 0 मतलब की सब कुछ 0 ही कर देना है। इससे आपको वीडियो एडिटिंग में इफेक्ट्स अप्लाई करने में ज्यादा आसानी होगी।


लेंस की बात करूं तो आपको हमेशा कम से कम Apeture वाला लेंस ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्युकी कम Aperture वाले लेंस से वीडियो क्वालिटी ज्यादा अच्छी हो जाती है।


आप हमेशा ऐसा लेंस चुने जिसमे कम Aperture और कम फोकल लेंथ यही कम mm का हो। मैं आपको बता दूँ कि कम Aperture वाली लेंस से बैकग्राउंड ज्यादा ब्लर होता है और कम mm वाले लेंस ज्यादा वाइड एरिया कवर क्र सकता है। तो ऐसे में Cinematic Video काफी अच्छी बनती है।



Location


कुछ लोग मानते है की Cinematic Video के लिए लोकेशन मतलब जगह सही होनी चाहिए। लेकिन मैं नहीं मानता। अगर अपने हुनर है Cinematic Video बनाने की तो आप कही भी Cinematic Video बना सकते है इसमें कोई दिक्कत नहीं है।


हाँ, थोड़ा बहुत फर्क आ जाता है की आपका टॉपिक क्या है। अगर आपका टॉपिक नेचर है को आपको ऐसे जगह जाना चाहिए जहा सिर्फ पेड़, नदी, पहाड़, मैदान हो और कोई इंसान न हो तो वीडियो काफी ज्यादा अच्छी बन सकती है।


वहीँ, अगर आपका टॉपिक सिटी है तो आप किसी साफ़ सुथरे शहर में जा कर भी वीडियो बना सकते है। मतलब जहा ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स हो साफ़ सुथरी सड़कें हो और ज्यादा भीड़ भाड़ न हो। बस ध्यान रहे की Cinematic Video में भीड़ भाड़ बहुत कम होती है।


हाँ, अगर आप किसी फेस्टिवल का Cinematic Video बना रहे हो तो बात अलग हो जाती है। लेकिन अधिकतर Cinematic Video  कम ही लोग दिखाई देते है।


Cinematic Video सभी तरह की होती है। शादियों की, त्यौहार फेस्टिवल की, नेचर की या फिर टूर एंड ट्रेवल्स की। मतलब आप किसी भी तरह की Cinematic Video बना सकते है।



Video Editing


जब आपका सारा काम हो जाये फिर बात आती है वीडियो एडिटिंग की। मतलब Cinematic Video के लिए वीडियो एडिटिंग बहुत जरुरी हो जाता है। अगर आपको सही कलर करेक्शन नहीं अति हो तो ऐसे में वीडियो को Cinematic Look बिलकुल नहीं मिल पायेगा।


वीडियो एडिटिंग में आप अपने कैप्चर किये गए फुटेज को सही से resize और re-arrenge कर सकते है। और कलर सऊरेक्ट करना भी जरुरी है तो वो भी आप वीडियो एडिटिंग में ही कर पाएंगे।


मैं आपको बता दूँ कि Cinematic Video में ब्राइटनेस थोड़ी काम होती है जिससे कि बार बार देखने पर भी आँखों को तकलीफ न पहुंचे। और कलर कॉम्बिनेशन भी सही होना चाहिए जो ऑडियंस की आँखों को आराम दे।


How to Make Cinematic Video - Hindi



कलर करेक्शन के लिए आप LUT यानि Look Up Table का इस्तेमाल कर सकते है। ये एक छोटी सी फाइल होती है जोकि की एक ही क्लिक में वीडियो का कलर ठीक कर देती है। आप इस LUT(s) का इस्तेमाल करके एक अच्छे Cinematic Video को प्रोडूस कर सकते है।


Cinematic Video में स्लो मोशन जरूर ऐड करें और ब्लैक बार जिसे सिनेमा स्कोप भी कहते है उसे जरूर ऐड करे जो वीडियो को Cinematic Look देने में हेल्प करती है।


ध्यान रहे की Cinematic Video कम समय की होती है जैसे 5 मिनट या उससे भी कम। तो ऐसी वीडियो लोगो को ज्यादा अच्छी लगती है क्युकि वो कम समय की होती है। अगर आप ज्यादा बड़ी वीडियो बनाएंगे तो लोग बोर होने लगेंगे क्युकि Cinematic Video कोई कहानी नहीं होती है। जिसे लोग आखरी तक देखें।



इसे भी जानें







Tips - How to Make Cinematic Video - Hindi



Cinematic Video में डायरेक्शन का बहुत बड़ा रोल होता है। तो आपको हमेशा सही डायरेक्शन से वीडियो बनाना चाहिए। इसके साथ ही कैमरामैन को क्रिएटिव होना बहुत जरुरी है। अगर कैमरा मैन क्रिएटिव नहीं है तो वो सिर्फ दुसरो की नक़ल करेगा जोकि सही तरीका नहीं है।


एक क्रिएटिव कैमरामैन ही नई नई तरीको से वीडियो बना है। जिससे लोगों को नए नए वीडियोस मिलते है और खूब पॉपुलर होते है। कॉपी की गयी चीज़े ज्यादा दिन तक नहीं टिकती। तो आपको भी क्रिएटिव होना चाहिए।


How to Make Cinematic Video - Hindi



कैमरा stabilize करने के बहुत से तरीके होते हैं। आप अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश करीयेगा कि आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा स्टेबल रहे जिससे की आपकी Cinematic Video काफी ज्यादा प्रोफेशनल लगे।


एक बात और बता दूँ कि वीडियो एडिटिंग करते समय आप वीडियो में ज्यादा इफ़ेक्ट ना डाले। इससे वीडियो ख़राब ही दिख सकती है। कोशिश रहे कि वीडियो क्लीन, सिंपल और प्रोफेशनल रहे।


अगर आपको इस पोस्ट से Cinematic Video बनाने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को कम से कम एक बार जरूर शेयर करें। इस वेबसाइट को भी बुकमार्क करले ताकि मैं आपको कैमरा से जुडी सारी जानकारी हिंदी में दे सकूं। धन्यवाद

Thursday, May 23, 2019

Red Camera - Red DSMC2 Brain - Specs - Review - Hindi - Price in India

RED camera सिनेमेटिक कैमरा निर्माता की बहुत बड़ी कंपनी है।  ये RED camera कंपनी सिर्फ सिनेमेटिक कैमरा बनती है जिसे सिर्फ बड़ी बड़ी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए बनाया जाता है। वैसे मार्किट में बहुत से ऐसे कंपनी भी है जो ऐसे सिनेमेटिक कैमरा बनती है जैसे Canon, Nikon, Sony, Alexa और भी बहुत कुछ।


लेकिन सिर्फ RED ही है जोकि ऐसे काम के लिए जाना जाता है। ये कैमरा मार्किट में बहुत पॉपुलर है। लेकिन इसका प्राइस भी किसी कैमरा से काम नहीं होता।


आज हम ऐसे ही के Red camera की बात करने जा रहे है जिसका नाम Red DSMC2 brain है। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और आप भी जान जायेंगे की ऐसे camera क्या क्या कर सकते है और ये इतने महंगे क्यों होते है ?


तो दोस्तों, पहले हम इस Red camera Red DSMC2 brain के बारे में कुछ खास फीचर्स की चर्चा करेंगे और भी हम इस RED camera की पूरी specifications भी जानेंगे। और अंत में हम इस कैमरा का Review भी करेंगे जिससे आपको ये पता चल जायेगा की आखिर इस RED camera की वैल्यू कितनी है और ये कैमरा आपके लिए बना है या नहीं ?


Red Camera - Red DSMC2 Brain - Specs - Review - Price in India
Red Camera - Red DSMC2 Brain



सबसे पहले तो आपको मैं ये बता दूँ की ये एक फुल्ली मैन्युअल कैमरा है। इस RED camera में आपको कुछ भी ऑटोमिक नहीं मिलेगा। मतलब कि इस कैमरा में आपको स्क्रीन, viewfinder, स्पीकर्स, battery ये सब कुछ आपको अलग से लगाना पड़ेगा। ये कैमरा सिर्फ एक डब्बे जैसा होता है जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है।


इस RED camera से आप 5k वीडियो बना सकते है वो भी 75 fps पर। जोकि कमाल की बात है। वैसे 5k वीडियो कुछ ही लोग बनाते है क्युकि ऐसे वीडियो को एडिट करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए अधिकतर लोग 4k तक ही वीडियो बनाते है।


इस कैमरा में आपको Medium Format का सेंसर मिलता है। जोकि साइज में काफी बड़ा और काफी ज्यादा सेंसिटिव होता है। ऐसे सेंसर सिर्फ आपको सिनेमा कैमरा में ही देखने को मिलेगा।


इस RED camera में आप किसी भी तरह का लेंस लगा सकते है क्यों की आप इस कैमरा का लेंस माउंट रिंग अपने आप ही चेंज कर सकते है। आप किसी भी तरह का लेंस माउंट रिंग लगा कर इस कैसा भी लेंस लगा सकते है।


Red Camera - Red DSMC2 brain - Specifications


Lens

इस RED Camera में वैसे तो कोई सा भी लेंस आप लगा सकते है। लेकिन जो सिनेमा लेंस होता है उसे Cooke /i लेंस कहते है। जोकि सिर्फ PL lens mount पर लगता है।


आप इसके लेंस माउंट रिंग को चेंज भी कर सकते है और कोई भी दूसरा लेंस लगा सकते है। इस RED Camera में लगने वाला लेंस Auto Focus सपोर्ट नहीं करता है। तो इस कैमरा में जितने भी लेंस लगते है सब मैन्युअल मोड लेंस होते है।


Red Camera - Red DSMC2 Brain - Specs - Review - Price in India
Red Camera - Red DSMC2 Brain - Lens Mount



अगर आपको Auto Focus चाहिए तो इसके लिए Auto Focus ट्रैक आता है जिसमे 6 मोटर्स लगे होते है। जिसे आप त्रिपोड पर एडजस्ट कर सकते है और रिमोट से ही फोकस को ट्रैक कर सकते है।


Sensor

इस RED Camera में 40.96 x 21.6 mm साइज का Medium Format का CMOS सेंसर लगा हुआ है जिसका रेसोलुशन 13.5 मेगा पिक्सेल है। ऐसे सेंसर के साइज बहुत बड़े होते है। जोकि Bayer pattern color filter array के साथ आता है। इस सेंसर में DUAL Pixel टेक्नोलॉजी भी है जो फोकस में ना होने पर अलर्ट कर देता है।


इस तरह के सेंसर सिर्फ सिनेमेटिक कैमरा में ही एते है क्युकि इसकी क्वालिटी बहुत अछि होती है। और ये लौ लाइट में भी अच्छा काम करता है।


Red Camera - Red DSMC2 Brain - Specs - Review - Price in India
Red Camera - Red DSMC2 Brain - Setup

Body

इस RED Camera की बॉडी पूरी तरह से एल्युमीनियम से बनी है और इसका वज़न 1.52 kg है। इस कैमरा का वज़न ज्यादा होने से इसे सिर्फ ट्रिपॉड पर ही इस्तेमाल किया जाता है। इस कैमरा के बॉडी का साइज 5.66 x 4.94 x 3.74 इंच है लेकिन लेंस, बैटरी और बाकि असेस्सोरीज़ लगाने के बाद इसका साइज 4 गुना बढ़ जाता है।


इस RED Camera की बॉडी पर आपको बहुत सारे इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स दिखेंगे। इस कैमरा में आपको मॉनिटर को अलग से लगाना होता है। साथ ही आप इस कैमरा में mic, हैंडल, बैटरी और स्पीकर्स भी अलग से ही लगाना होता है।


सामने की तरफ आपको लेंस माउंट रिंग दिखेगा और पीछे की तरफ आपको बैटरी लगाने स्लॉट मिलेगा। ऊपर की तरफ आप मॉनिटर और हैंडल लगा सकते है।


Red Camera - Red DSMC2 Brain - Specs - Review - Price in India
Red Camera - Red DSMC2 Brain - Body



मैं आपको एक बात बता दूँ कि ये कैमरा काम करते समय 50 डिग्री तक गरम हो जाता है तो इसके लिए कैमरा की बॉडी में दो तरफ कूलिंग फैन भी लगाए गए है। बाकि ये कैमरा बिलकुल भी वलैर प्रूफ नहीं है तो आपको हमेशा इसे पानी से बचाना पड़ेगा।


इस RED Camera की बॉडी में कोई ग्रिप नहीं है तो आपको एक हैंडल जरूरत लगाना पड़ेगा ताकि आप इस कैमरा को अच्छे तरह से पकड़ सके।


इसे भी जानें




Coneectivity

इस कैमरा में Integrated R.C.P. Wi-Fi antenna है जिससे आप रिमोट शूटिंग कर सकते है। इस WiFi  ट्रांसफर नहीं सकते क्युकि इस कैमरा की वीडियो साइज काफी ज्यादा होती है जिसे आप WiFi के जरिये ट्रांसफर नहीं कर सकते है।


साथ ही इस RED Camera में आपको USB पोर्ट मिल जाता है। और साथ ही HDMI पोर्ट भी दिया गया है जिससे आप मॉनिटर को कनेक्ट कर सकें। एक्सटर्नल mic के लिए एक RCA ऑडियो पोर्ट भी दिया गया है।


और भी बहुत सरे पोर्ट्स दिए गए है जैसे एक्सटर्नल फ़्लैश लाइट, ethernet  बहुत कुछ।


Features

इस RED Camera से आप 5k वीडियो 75 fps पैर रिकॉर्ड कर सकते है और 1080p वाली वीडियो 300 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। ये कैमरा 300 mbps पैर सेकंड की वीडियो बनता है तो इसके लिए आपको 1 tb का  कार्ड चाहिए होगा। वो भी 4 या 5


अपने RAW इमेज के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन ये RED Camera RAW वीडियो फाइल क्रिएट करता है जिससे आप सभी फ्रेम को अलग अलग करके एडिट कर सकते है।


Red Camera - Red DSMC2 Brain - Specs - Review - Price in India



Red Camera - Red DSMC2 Brain - Review


ये RED Camera सिर्फ मोवीस बनाने के लिए बना है। अगर आप इस कैमरा को पर्सनल इस्तेमाल के लिए लेना चाहते है तो आपको ये कैमरा नहीं लेना चाहिए। मार्किट में काफी अच्छे अच्छे DSLR कैमरा मौजूद है जिसे आप खरीद सकते है।


ये कैमरा सिर्फ प्रोफेशनल लोग ही इस्तेमाल कर सकते है। आप लोगों के लिए ये कैमरा इस्तेमाल करना किसी सर दर्दी से काम नहीं है। और इसीलिए ऐसे सिनेमेटिक कैमरा को सिर्फ बड़ी बड़ी फिल्मों में ही इस्तेमाल किया जाता है।


अगर आप Arri Alexa Mini की तरफ देखे तो आपको इस RED Camera से थोड़े ज्यादा फीचर्स मिल जाते है। तो अगर आप भी कोई मूवी शूट करना चाहते है तो ये कैमरा बेस्ट रहेगा लेकिन आम लोगों के लिए ये कैमरा सही नहीं रहेगा।

वैसे इस कैमरा के बारे में इंटरनेट पे पूरी जानकारी कही नहीं है। इसलिए आपको ये कैमरा किसी प्रोफेशनल से बात करके लेना चाहिए।

कैमरा काफी अच्छा है आप इस कैमरा से 5k वीडियो भी शूट कर सकते है। बाकि आपके ऊपर है।

अगर आपको इस वेबसाइट से इस कैमरा के बारे में जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। धन्यवाद्

Tuesday, May 21, 2019

GoPro Hero 7 - Specs - Review - Price in India - Hindi

दोस्तों, GoPro दुनिया का सबसे बेस्ट Action Camera कंपनी है। कुछ दिन पहले ही GoPro ने अपना नया Action Camera निकला था जिसका ना GoPro Hero 6 था जिसे पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। और अब GoPro लाया है एक सुपर Action Camera GoPro Hero 7 सुपर क्वालटी के साथ।


वैसे ये कैमरा तीन कलर्स वैरिएंस में आ रहे है जैसे GoPro Hero 7 Black, GoPro Hero 7 Silver और GoPro Hero 7 White. वैसे इन वैरिअन्स GoPro Hero 7 Black, Silver, White में कलर के वाला और भी बहुत कुछ अलग है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।


तो क्या है इस कैमरा में खास और क्यों है ये GoPro Hero 6 से बेहतर ? आज हम सारी बात करेंगे इसी कैमरा की। तो दोस्तों हो जाइये तैयार हम करना जा रहे है GoPro Hero 7 के बारे में बात। सबसे पहले मैं आपको इसके कुछ खास फीचर्स बताऊंगा जिससे आपको मालूम हो जायेगा कि इस कैमरा में क्या खास है।


GoPro Hero 7 - Specs - Review - Price in India - Hindi
GoPro Hero 7


और फिर मैं आपको इस कैमरा का पूरा Specification भी दिखाँऊगा जिससे आपको इस कैमरा GoPro Hero 7 के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा। और फिर अंत में मैं करूंगा इस कैमरा का Review भी जिससे आपको ये  जायेगा की GoPro Hero 7 किस काम के लिए बना है और आपको ये कैमरा लेना चाहिए या नहीं।


दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की इस कैमरा GoPro Hero 7 से आप 4k वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। जोकि सबसे कमल की बात है।


इसके बाद आप इस कैमरा से बिना किसी gimble या stabilizer के ही वीडियो काफी ज्यादा स्मूथ बना सकते है। क्यों इस कैमरा का सॉफ्टवेयर काफी ज्यादा पावरफुल है जो की वीडियो काफी काफी हद तक stabilized कर देता है।


जैसा की GoPro के सभी कैमरा वाटरप्रूफ होते है तो आप इस कैमरा को भी कही भी बिना किसी परेशानियों के ले जा सकते है।


इस कैमरा GoPro Hero 7  की तस्वीरें काफी ज्यादा क्लियर होती है। आप ये मन लीजिये की कुछ लोग DSLR कैमरा चूड कर इस GoPro Hero 7 को लेना ज्यादा पसंद कर रहे है। और इस कैमरा में एक और फीचर दिया हुआ है कि आप इस कैमरा से Facebook और YouTube पर डायरेक्ट LIVE वीडियो बना सकते है।



GoPro Hero 7 - Specifications


Lens

जैसा की ये GoPro Hero 7 एक Non-interchangable lens कैमरा है तो आप इसका लेंस बदल नहीं सकते है। लेकिन जो लेंस इसमें लड़ा हुआ है वो ही अपने आप में खूब है। वैसे आप इस लेंस को मैन्युअल ज़ूम नहीं कर सकते है लेकिन डिजिटल ज़ूम कर सकते है।


इस कैमरा GoPro Hero 7 का लेंस काफी ज्यादा वाइड एंगल को कैप्चर करता है। इस लेंस का Aperture f/1.2 है जोकि काफी अच्छा साबित होता है। आप इस लेंस की मदद से लौ लाइट यानि रात को भी काफी ब्राइट तस्वीरें ले सकते है।


Sensor

इस कैमरा GoPro Hero 7 में 1 इंच का CMOS सेंसर है जिसका रेसोलुशन 12 मेगा पिक्सेल है। ये सेंसर बाकि DSLR कैमरा से अच्छे तो नहीं होते लेकिन इस कैमरा में ये सेंसर काफी ज्यादा पावरफुल बना दिया गया है।


और 12 मेगा पिक्सेल आपको काफी छोटा लग रहा होगा, लेकिन मेरी बात मानिये इस कैमरा से आप ऐसी तस्वीरें निकल सकते है जो कोई और छोटा कैमरा नहीं दे सकता है।


Body

इस कैमरा GoPro Hero 7 की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बना है जोकि कड़ी हल्का और मजबूत होता है। और इस कैमरा का वज़न सिर्फ 117 ग्राम ही है। जैसा की ये एक Action Camera है जिसका साइज एक माचिस के डब्बे जैसा होता है। तो आपको इसमें ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।


इस कैमरा में आपको in-built फ़्लैश लाइट नहीं मिलगा और view finder भी नहीं मिलेगा। इसके साथ ही आपको इस कैमरा में ज्यादा बटन्स भी नहीं मिलेंगे।


GoPro Hero 7 - Specs - Review - Price in India - Hindi


GoPro Hero 7 के बॉडी के सामने की तरफ आपको कैमरा का लेंस मिलेगा और साथ में ही आपको एक ब्लैक एंड वाइट डिस्प्ले भी मिलेगा जिसमे वीडियो का साइज, बैटरी और ममोएरी कार्ड का साइज लिखा रहता है।


बॉडी के ऊपर की तरफ आपको सिर्फ एक बटन मिलेगा जो की शटर बटन होता है। बॉडी के निचे की साइड में आपको बैटरी और मेमोरी कार्ड का स्लॉट मिलेगा जिसमे आप Rechargeable Battery Pack, 3.85 VDC लगा सकते है और एक यह स्पीड मेमोरी कार्ड भी लगा सकते है। आपको एक छेड़ भी मिलेगा जोकि mic है।


GoPro Hero 7 की Battery Life काफी अच्छी है जिसमे आप 2 घंटे की वीडियो बना सकते है।


GoPro Hero 7 - Specs - Review - Price in India - Hindi


हाई स्पीड मेमोरी कार्ड मैं इस लिए बोल रहा हु क्युकि ये कैमरा काफी हाई डेफिनेशन की फोटो और वीडियो बनता है तो इसी क्वालटी के लिए आपको एक हाई स्पीड मेमोरी कार्ड की जरूरत पड़ेगी।


बॉडी के लेफ्ट साइड में आपको कुछ ports मिलेंगे जिससे आप केबल के जरिये अपने कैमरा को किसी कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है। पीछे यानि ऑपरेटर साइड आपको 2 इंच का स्क्रीन भी मिलेगा जोकि टच स्क्रीन होता है।


GoPro Hero 7 - Specs - Review - Price in India - Hindi


आप इस कैमरा में एक साथ 2 मेमोरी कार्ड लगा सकते है जैसा की आप फोटो में देख सकते है। दो मेमोरी कार्ड से आपको ये फायदा मिलेगा की आपके पास ज्यादा स्टोरेज रहेगा क्यों कि ये कैमरा काफी ज्यादा हाई डेफिनेशन वाला वीडियो बनता है जिसका साइज काफी ज्यादा होता है।


बॉडी  में आपको सिर्फ एक बटन दखाई देगा जिससे कैमरा ON और OFF होता है।


Connectivity

वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा GoPro Hero 7 में आपको WiFi मिलेगा जिससे आप अपने फोटोस और वीडियोस को अपने फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते है।


साथ ही आपको इस कैमरा GoPro Hero 7 में एक USB Type-C और मिनी HDMI Type-D मिलेगा जिससे आप अपना कैमरा कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है। HDMI Type-D की मदद से आप इस कैमरा को अपने TV में भी लगा कर कैमरा की फोटोस और वीडियो देख सकते है।


GoPro Hero 7 - Specs - Review - Price in India - Hindi


Features

इस कैमरा GoPro Hero 7 का ISO लेवल 100 से 3200 है और Burst Mode में आप इस कैमरा से एक बार में 30 फोटोस ले सकते है जोकि काफी हाई Shutter Speed पर काम करता है।

ये कैमरा 10 मीटर तक या फिर 30 मिनट तक पानी को रोक सकता है। मतलब की ये कैमरा Water Proof भी है।


आप इस कैमरा से 4k वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। और  1080p वाली वीडियो 200 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। ये कैमरा बहुत वाइड एंगल को कैप्चर करता है जिससे बहुत बड़ा एरिया एक सिंगल फोटो में कैप्चर हो जाता है।



GoPro Hero 7 - Review


ये कैमरा GoPro Hero 7 स्पोर्ट्समैन और व्लॉगेर्स के बिच काफी ज्यादा पॉपुलर है क्युकि इस कैमरा का साइज और वज़न काफी कम है। स्पोर्ट्समैन और व्लॉगेर्स ऐसे कैमरा को अपने हेलमेट पर लगा कर वीडियो बनाते है।

GoPro Hero 7 के इस Review हम इसके अच्छे बुरे दोनों के बारे में बार करेंगे। जिससे आपको पता चल पाए की आखिर ये कैमरा है कैसा ?

इस कैमरा से आप काफी ज्यादा अच्छी वीडियो बना सकते है और बड़ी बड़ी फिल्मो मेभी इसका इस्तेमाल होने लगा है। अगर आप भी स्टंट, खेल कूद या फिर व्लॉगिंग करते है तो ये कैमरा आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा।


GoPro Hero 7 - Specs - Review - Price in India - Hindi



ये कैमरा अच्छे अच्छे DSLR कैमरा को टक्कर तो दे रहा है लेकिन उनसे आगे नहीं मिकल प् रहा है क्यों की DSLR कैमरा की एक अगल ही पहचान है। अगरआपके पास भी DSLR कैमरा है और आप इस कैमरा को लेना चाहते है तो आपको पहले इसका ट्रायल ले लेना चाहिए। क्युकि ये कैमरा वीडियो तो अच्छी बनता है लेकिन DSLR जैसा नहीं बना पता है।


तो अगर आप ये सोच रहा है की DSLR कैमरा लेने के बजाय इस GoPro Hero 7 को ले लिया जाये तो आप गलत सोच रहे है।


ये कैमरा सिर्फ और सर्फ स्टन्टमैन, स्पोर्ट्समैन और व्लॉगिंग के लिए है।


अगर आपको इस पोस्ट से इस कैमरा GoPro Hero 7 को जानने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट  शेयर जरूर करें। और इस वेबसाइट को बुकमार्क भी करें ताकि नए नए कैमरा के बारे में ाको पता चलता जाये। धन्यवाद्। 

Sunday, May 19, 2019

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi

दोस्तों, आज कल जितने भी कैमरा आ रहे है उन सभी कई सेटिंग्स होती है। कुछ कैमरा में तो उनके खुद की एक अलग ही सेटिंग्स होती है जो किसी दूसरे कंपनी के कैमरा में नहीं होता है। लेकिन ये सेटिंग्स ISO, Aperture और Shutter Speed आपको सभी कैमरा में देखने को मिलेगा।


लेकिन सभी लोग इनका सही इस्तेमाल करना नहीं जानते है। कुछ लोगो को तो ये भी नहीं पता की ये ISO, Aperture और Shtter Speed होता क्या है ?


तो आज मैं आपको इन्ही के बारे में बताऊंगा की ये ISO, Aperture और Shutter Speed क्या होता है ?

एक बात मैं आपको बता दूँ की ISO, Aperture और Shutter Speed ये तीनो ही एक दूसरे के साथ एक दूसरे की तरह ही काम करते है। मतलब की ये, अगर आपको अपने फोटो की ब्राइटनेस को बढ़ाना चाहते है तो आप ISO को कम भी कर सकते है या Apterture को बढ़ा भी सकते है या फिर Shtter Speed को कम भी कर सकते है।


मतलब की ये तीनो ही एक जैसे काम करते है तो आपको इन्ही तीनो के कॉम्बिनेशन में अपने फोटोस और वीडियोस को कैप्चर करना होता है। चलिए अब हम एक एक करके समझते है की ISO, Aperture और Shuttrt Speed क्या होता है ?

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi



What is ISO in Camera - Hindi


ISO कैमरा के सेंसर की सेंसिटिविटी को दर्शाता है। अगर ISO कम हुआ तो मतलब सेंसर कम सेंसिटिव है और अगर ISO ज्यादा हुआ तो मतलब सेंसर ज्यादा सेंसिटिव है। सेंसर ज्यादा सेंसिटिव है तो मतलब की वो कैमरा लौ लाइट में अच्छा काम करेगा। मतलब ISO फोटो और वीडियो के ब्राइटनेस को भी कंट्रोल करता है।


अगर आप दिन ने शूट कर रहे है तब आपको ISO कम ही रखता चाहिए लेकिन अगर आप रात में या फिर किसी अँधेरे  कर रहे है तो आपको अपने फोटो या वीडियो में ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए ISO को बढ़ाना पड़ सकता है।


लेकिन मैं आपको बता दूँ की ISO ज्यादा बढ़ाने से आपके फोटो या वीडियो में नॉइस भी बढ़ जाता है मतलब आपकी फोटो या वीडियो क्लीन नहीं बन पाती है। जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है।

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi


कुल मिला के मैं ये कहूंगा की आप ISO को अपने फोटो की ब्राइटनेस के लिए तब तक बढ़ा सकते है जब तक की आपके फोटो में नॉइस न आ जाये। अगर नॉइस आता है तब आप ISO को कम करके Shutter Speed या Aperture भी बढ़ा सकते है इससे भी आपकी फोटो में ब्राइटनेस बढ़ जाती है।


Shutter Speed और Aperture को बढ़ाने या घटाने से बाकि सेटिंग्स भी चेंज हो जाती है। लेकिन सिर्फ ब्राइटनेस के लिए ISO ही काम में लाया जाता है।

अब सवाल ये है कि आप ISO कैसे चेंज करेंगे ? निचे फोटो में आप देख सकते है की ISO कहा लिखा होता है जिसे आप  SET  बटन से चेंज कर सकते है।

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi



How ISO Works - Hindi


ISO कैमरा के सेंसिटिविटी होती है जिसे हम सेटिंग्स की मदद से कण्ट्रोल कर सकते है। जब आप ISO लेवल को 100 या सबसे कम कर देते है तो सेंसर अपनी सेंसिविटी को भी कम कर देता है। जिससे की सेंसर की तरफ आने वाली रौशनी को ज्यादा देर तक नहीं रहती।


लेकिन जब आप ISO को बढ़ा देते है तब सेंसर भी अपनी सेंसिटिविटी को बढ़ा देता है और सेंसर पिक्चर में ग्रेन ऐड करने लगा है जिससे आप अँधेरे में भी सही तस्वीर ले पाते है। लेकिन ISO को बढ़ाने से सेंसर को मिलने वाली रौशनी सेंसर पर ज्यादा देर तक रहती है और अगर कैमरा ट्रिपॉड पे न हो तो पिक्चर थोड़ा हिल सा जाता है।



आप ऊपर फोटो में देख सकते है की ज्यादा ISO बढ़ाने से पिक्चर में ग्रेन यानि नॉइस बनने लगता है। इसलिए ISO को बढ़ाते समय कैमरा हमेशा ट्रीपोड पर स्थिर होना चाहिए ताकि पिक्चर न हिले।


What is Aperture in Camera - Hindi


Aperture लेंस ले अंदर होता है। ये एक परदे जैसा होता है। जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। कम Aperture मतलब ज्यादा रौशनी और ज्यादा Aperture मतलब कम रौशनी। ये लेंस के मुताबिक होता है मतलब की Aperture का लेवल सभी लेंस में अलग अलग होता है।


और मैं आपको एक बात बता दूँ कि जितना कम Aperture होगा, लेंस उतना ही महंगा होता है।


इसका दो काम होते है। पहले ये की Aperture सेंसर को बाहर से आने वाली लाइट को नियमित रूप से भेजता है जिसे आप अपने मुताबिक सेट कर सकते है। और Aperture का दूसरा काम सब्जेक्ट के पीछे का बैकग्रॉउंड को शार्प या धुंधला करना होता है। जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। कम Aperture मतलब बैकग्राउंड कम धुंधला या शार्प और ज्यादा Aperture मतलब  बैकग्रॉउंड ज्यादा धुंधला।

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi


अगर आपको ISO को नहीं छेड़ना हो तो आप Aperture से भी पिक्चर की ब्राइटनेस को चेंज कर सकते है। लेकिन इससे बैकग्राउंड में भी थोड़ा फर्क आ सकता है।


Aperture कितने प्रकार के होते है ये आप निचे फोटो में देख सकते है।

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi


How Aperture Works - Hindi


Aperture  होता है जोकि लेंस के अंदर होता है। जिसे आप सेटिंग की मदद से Aperture के लेवल को चेंज कर सकते है। जब आप Aperture के लेवल को बढ़ा देते है तो Aperture पूरा खुल जाता है जिससे सेंसर थोड़ा ढक जाता है और सेंसर को कम रौशनी मिलती है। और ऐसे में पिक्चर थोड़ा अँधेरा सा बनता है।


और जब आप Aperture के लेवल को कम कर देते है तो Aperture कम खुलता है। जिससे सेंसर कम ढकता है और सेंसर को ज्यादा रौशनी मिलने लगती है। और ऐसे में पिक्चर ज्यादा ही ब्राइट हो जाती है।


 ये भी जानें






What is Shutter Speed in Camera- Hindi

Shutter एक हार्डवेयर हो है जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। Shutter एक परदे का काम करता है जोकि सेंसर के ठीक सामने की तरफ होता है। ये Shutter सेंसर को पूरी तरह से ढक कर रखता है। आम तौर पर Shutter सिर्फ DSLR कैमरा में होता है। लेकिन मिर्रोरलेस कैमरा में ये Shutter इलेक्ट्रॉनिक यानि सॉफ्टवेयर बेस्ड हो जाता है।


Shutter का काम फोटो लेते समय सब्जेक्ट की स्पीड कण्ट्रोल करना होता है। जैसे की अगर आप किसी तेज़ चलते गाड़ी की फोटो ले रहे हो तो Shutter Speed कम होने से गाड़ी की फोटो धुंधली बनेगी। और जब आप Shutter Speed बढ़ा देते है तो गाड़ी की फोटो शार्प और क्लियर बनेगी।

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi


Shutter Speed को कम करने से सेंसर को ज्यादा रौशनी मिलने लगती है जिससे फोटो काफी ब्राइट बनता है। और Shutter Speed हो ज्यादा रखने से सेंसर को रौशनी कम मिलती है जिससे फोटो में थोड़ा अँधेरा पन आ जाता है।


How Shutter Works in Camera - Hindi

Shutter  होता है जैसा की आप निचे फोटो में देख रहे है। ये सेंसर के ठीक सामने होता है। जब आप फोटो लेने के लिए बटन को प्रेस करने है तो ये Shutterऊपर की तरफ उठ जाता है और सेंसर फोटो कैप्चर कर लेता है फिर ये Shutter वापस निचे हो जाता है।


जब आप इस Shutter की Speed को कम करते है तो तो ये Shutter ज्यादा देर के लिए ऊपर उठता है जिससे की सेंसर को ज्यादा रौशनी मिलती है। जिससे की फोटो ज्यादा ब्राइट हो जाती है। और जब आप Shutter की Speed को बढ़ाते है तो ये Shutter कम देर के लिए ऊपर उठता है जिससे की सेंसर को कम रौशनी मिलती है। जिससे की फोटो में अंधेरा पन आ जाता है।

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi


Shutter Speed को कम या ज्यादा करने से कई तरह के अच्छे अच्छे इफेक्ट्स मिलते है। एक सही फोटोग्राफर ही सही Shutter Speed का फायदा उठा सकता है।


अगर Shutter Speed ज्यादा हो और आपका हाथ कील रहा हो तो भी पिक्चर कही अच्छी आती है। लेकिन अगर जब Shutter Speed कम हो तो हाथ स्थिर होने के बाद भी फोटो हिल जाता है। कम Shutter Speed पर कैमरा हमेशा ट्रीपोड पर ही लगा होना चाहिए ताकि पिक्चर न हिले।

What is ISO - Aperture - Shutter Speed Meaning in Hindi


Concluesion

कुल मिला के मैं ये ही कहूंगा की ISO से ब्राइटनेस कम या ज्यादा होती है लेकिन ISO ज्यादा बढ़ाने से फोटो में ग्रेन यानि नॉइस आ जाता है। तो ISO का इस्तेमाल कम से कम ही करना चाहिए।


Aperture से भी ब्राइटनेस को कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन इससे बैकग्राउंड ब्लर या शार्प भी होता है। तो ऐसे आपको हमेशा उतना ही Aperture खोलना चाहिए जितना आपको जरुरत हो।


Shutter Speed को कम या ज्यादा करने से ब्राइटनेस को कंट्रोल तो कर सकते है लेकिन इससे सब्जेक्ट हिल सकता है। कई जगह तो Shutter Speed को हमेशा एक ही लेवल पे रखा जाता है जिससे वीडियो नेचुरल बनती है फेक नहीं लगती।


मेरा तो यही कहना है की आपको इन तीनो ISO, Aperture और Shutter Speed को हमेशा एक कॉम्बिनेशन में ही सेट सकते चाहिए। जिससे बाकि सेटिंग्स ख़राब है हो पाए।

Friday, May 17, 2019

Canon EOS 200D mark ii - Specs - Review - Price in India - Hindi

Canon लेकर आ गया है Canon EOS 200D का नया अपग्रेड वर्शन Canon EOS 200D mark ii तो आज हम इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii फुल specification और review और जानेंगे क्या है इसमें खास और क्यों है ये EOS 200D से अलग ?


    हेलो दोस्तों, Canon ने आखिर कार Canon EOS 200D का upgrade version मार्किट में ला  नाम है Canon EOS 200D mark ii. तो आज हम जानेंगे इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जो इसे Canon EOS 200D से अलग बनाते है।


और फिर हम इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii का पूरा specification भी देखंगे जिसमे हमे इसका बाकि फीचर्स का पता चलेगा। और अंत में हम इस कैमरा का रिव्यु भी करेंगे जिसमे  बताऊंगा की ये कैमरा वाकई में Canon EOS 200D से अच्छा है या नहीं ?

Canon EOS 200D mark ii - Specs - Review - Price in India - Hindi
Canon EOS 200D mark ii


Canon ने इस कैमरा के सेंसर में कोई छेड़छाड़ नहीं की है जो आपको Canon EOS 200D में कहेंगे को मिला था वही सेंसर इसमें भी है। Canon ने इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii  में अपना लेटेस्ट प्रोसेसर Digic 8 लगा दिया है।


इसके बाद इस कैमरा में आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जैसा की आपको Canon EOS 250D में देखने को मिला था। वैसे मैं बता दूँ की Canon EOS 250D भी Canon EOS 200D का upgrade version है।



इसके साथ ही आपको इसकी बैटरी काफी ज्यादा अच्छी मिलेगी। मतलब की आप इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii से एक बार में लगभग 1500 से ज्यादा फोटोस ले सकते है और 3 से ज्यादा घंटे की वीडियो बना सकते है।


Canon EOS 200D mark ii - Specification


Lens

Canon EOS 200D और की तरह ही आप इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii में EF या EF-S लेंस लगा सकते है जोकि Canon का बेसिक लेंस माउंट रिंग है। जैसा की लगभग सभी कैनन DSLR कैमरा में लगता है।


इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii के साथ आपको 18-55 mm और 55-250 mm का लेंस मिलेगा। जैसे की कैनन के सभी बेसिक DSLR कैमरा के साथ मिलता है। जिसे आपको खरीदने के लिए थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है। इस लेन्सेस में आपको in-built स्टेबलाइजर भी मिलता है जिससे आपके फोटोस और वीडियोस हिलेंगे नहीं।


अगर आप इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii में बाकि कैनन के लेंस लगाना चाहते है जैसे EF-M तो आपको इसके लिए एक लेंस अडाप्टर की जरुरत होगी।


Sensor

Canon EOS 200D mark ii में आपको 200D के तरह ही 1/2.3 साइज वाला CMOS सेंसर मिलेगा किसका रेसोलुशन 24.1 मेगा पिक्सेल है और जिसका aspect ratio 3:2 है। ऐसे सेंसर आपको Canon के सभी मिड रेंज DSLR कैमरा में मिलेंगे।


इस सेंसर में आपको ड्यूल पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ साथ 3975 फोकस पॉइंट्स मिलेगा जो की फोकस काफी जल्दी बनाता है। वैसे इतना फोकस पॉइंट्स आपको Canon EOS 200D और Canon EOS 250D में भी नहीं मिलेगा।


इस सेंसर में आपको सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन भी मिलेगा जैसे Canon के सभी DSLR कैमरा में मिलता है। इसमें आपका सेंसर अपने आप ही साफ़ होता रहेगा।

Canon EOS 200D mark ii - Specs - Review - Price in India - Hindi

Body

इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii की बॉडी भी बाकि DSLR कैमरा Canon EOS 200D और Canon EOS 250D की तरह ही पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक और फाइबर गिलास से बना है। इस कैमरा की बॉडी 449 ग्राम की है जोकि Canon EOS 200D से थोड़ा ज्यादा भारी है। लेकिन आप इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii को आराम से कैरी कर सकते है।

इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii का बॉडी फिजिक्स Canon EOS 200D और Canon EOS 250D की तरह ही है आपको इसमें कुछ फर्क नज़र नहीं आएगा।


बॉडी के सामने आपको एक लेंस माउंट रिंग मिलेगा जिसमे आप Canon EF या फिर Canon EF-S लेंस लगा सकते है। और बगल में ही आपको एक सेंसर भी मिलेगा जो कि रिमोट शूट के लिए काम आता है।


लेकिन इसमें आपको Canon EOS 200D और Canon EOS 250D की तरह ही LED इंडिकेटर नहीं मिलेगा जिससे अँधेरे में फोकस करने के काम आता है। 3D स्टेरिओ साउंड रिकॉर्डिंग के लिए लेंस के ऊपर लेफ्ट-राइट में दो छोटे छोटे छेड़ भी दिए हुए है जोकि mic है।


इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii की बॉडी के ऊपर की तरफ आपको काफी फंक्शन बटन्स भी मिलेंगे जैसे शटर बटन, डायल, रिंग और भी बहुत कुछ। साथ ही आपको एक इनबिल्ट फ़्लैश भी मिलेगा जोकि बॉडी के एक दम ऊपर की तरफ है लेकिन इस कैमरा में आपको फ़्लैश लाइट अपने हाथों से मैन्युअली उठाना पड़ेगा।

Canon EOS 200D में फ़्लैश लाइट आटोमेटिक  लेकिन इस कैमरा में मैन्युअली हाथों से उठाना पडता है। औरऊपर ही एक शू माउंट भी दिया गया है जिससे आप एक्सटर्नल mic या फ़्लैश जोड़ सकते है।


बॉडी के पीछे यानि ऑपरेटर की तरफ आपको एक Optical Viewfinder भी मिलेगा और कुछ फंक्शन बटन्स भी मिलेगा जैसे नैविगेटों बटन और सेटिंग्स बटन्स।


साथ ही आपको Canon EOS 200D की तरह ही एक 3 इंच का LCD टचस्क्रीन भी मिलेगा जिसे आप घुमा भी सकते है, मतलब अगर आपको सेल्फी लेनी हो तो आप इसकी स्क्रीन को पीछे की तरफ रोटेट करके सेल्फी भी ले सकते है।


बॉडी के लेफ्ट और राइट की तरफ आपको Canon EOS 200D के तरह ही कॉर्ड्स दिए गए है जैसे mic, mini HDMI और mini USB.


बॉडी के निचे की तरह आपको एक यूनिवर्सल ट्रीपोड माउंट मिलेगा जिसे आप अपना कैमरा किसी भी छोटे ट्रीपोड पे लगा सकते है और बगल में ही आपको एक बैटरी के लिए स्लॉट भी मिलेगा जिसमे आप एक LP-E17 Rechargeable Lithium-Ion, 7.2 VDC, 1040 mAh लगा सकते है।


और आप इस बैटरी से 1500 से भी ज्यादा फोटोस या 3 घंटे से भी ज्यादा वीडियोस बना सकते है। मैं ापक बता दूँ की Canon EOS 200D में भी इतना बढ़िया बैटरी बैकअप नहीं मिलता जोकि सिर्फ आपको इसी कैमरा Canon EOS 200D mark ii में मिल रहा है।


और साथ में ही आप मेमोरीकार्ड भी लगा सकते है। बेहतर रिजल्ट के लिए आपको हमेशा हाई स्पीड मेमोरी कार्ड लगाना चाहिए।

Canon EOS 200D mark ii - Specs - Review - Price in India - Hindi

Features

इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii का ISO Canon EOS 200D की तरह ही 100/25600 तक है और इसका शटर स्पीड 1/4000 है जिससे आप एक सेकंड में 5 फोटोस ले सकते है।


जैसा की ये Canon EOS 200D mark ii भी एक सेमि प्रोफेशनल कैमरा है तो इसमें भी JPEG, ROW दोनों तरह के फोटोस को सेव कर सकते है। वीडियो की बात करें तो इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii से आप 4k वीडियो 25 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है और 1080p वाली वीडियो को 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।


Canon EOS 200D की तरह इसमें आप स्लो मोशन तो रिकॉर्ड नहीं कर सकते है लेकिन आप इसमें टाइम लैप्स 4k में रिकॉर्ड कर सकते है।


Connectivity

वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii में आपको WiFi, Bluetooth भी मिलेगा जिससे आप अपने फोटोस और वीडियोस को अपने मोबाइल या pc में ट्रांसफर भी कर सकते है।


PC वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii में एक हाई स्पीड माइक्रो USB दिया गया है और एक मिनी HDMI भी दिया गया है साथ ही आपको इसमें एक रिमोट कंट्रोलिंग के लिए कोई सेंसर पोर्ट नहीं दिया गया है जबकि एक एक्सटर्नल mic लिए 3.5 mm जैक दिया गया है।


Canon EOS 200D mark ii - Review

इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii काफी ज्यादा पॉपुलर मिड रेंज DSLR कैमरा नहीं है। इससे पहले Canon EOS 200D काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था लेकिन बाद में जब Canon EOS 250D लांच हुआ तो इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii की पॉपुलैरिटी कम हो गयी। क्युकि ये सभी एक दूसरे से मिलते जुलते DSLR कैमरा है। इसमें एक जैसे फीचर्स होने के कारन ये ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ है।


ये कैमरा Canon EOS 200D mark ii नार्मल फोटोग्राफी या वीडियो ग्राफी के लिए सही है। आप इस कैमरा को पर्सनल यूज़ में बिना किसी परेशानी के ले सकते है  यूट्यूब व्लॉगिंग के लिए भी ले सकते है।


इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii को आप Amazon से 51 हज़ार में खरीद सकते है।


वैसे मैं आपको बता दूँ की इस के तरह ही Canon EOS 200D और Canon EOS 250D भी है जो इसी कीमत में मिल जायेगा। और अगर आप एक मिर्रोरलेस कैमरा देख रहे है तो Canon EOS M50 भी ले सकते है। Canon EOS M50 एक मिर्रोरलेस कैमरा है जोकि साइज में बहुत छोटा होता है लेकिन काम बड़े होते है।


इस कैमरा Canon EOS 200D mark ii की कमी के बारे में मैं यही बोलूंगा की इसका 4k फ्रेम रेट थोड़ा कम है जोकि थोड़ा ज्यादा होना चाहिए था ताकि वीडियो ज्यादा स्मूथ बन सके। 4k वीडियोस के लिए कम से कम 30fps तो होना ही चाहिए था।


सेंसर भी अगर फुल फ्रेम होता तो अच्छा रहता लेकिन इतने price में ये भी काफी है। बाकि सब कुछ आपके सामने ही है। पर्सनल इस्तेमाल के लिए आपको ये कैमरा Canon EOS 200D mark ii जरूर लेना चाहिए।


अगर इस वेबसाइट पर आपको कैमरा की बेहतर जानकारी मिली है तो कृपया इस पेज को शेयर जरूर करें और बाकि नए नए कैमरा की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क भी करें। धन्यवाद्

Wednesday, May 15, 2019

Top 10 Best Zooming Camera for Cricket World Cup 2019 - Hindi

Top 10 Best Zooming Camera for Cricket World Cup 2019 - Hindi
दोस्तों Cricket World Cup 2019 आ रहा है और ऐसे में आप सभी cricket का मज़ा लेने स्टेडियम जाना जरूर पसंद करेंगे। वहाँ जाके सभी लोग अपने मंदपसन्द खिलड़ियों की तस्वीरें निकलना पसंद करते है और उनकी लाइव वीडियो बनाना भी चाहते है।


लेकिन वहा जाके लोग ऐसा नहीं कर पाते है। क्युकि स्टेडियम बहुत बड़ा होता है और मोबाइल के कैमरा इतने अच्छे नहीं होते कि वो दूर की तस्वीर निकल सके। तो ऐसे में आपके एक ऐसे कैमरा की जरुरत पड़ेगी जिससे आप सैकड़ो मीटर दूत खड़े किसी खिलाड़ियों की फोटो ले पाए।


तो इसीलिए मैंने आपके लिए दुनिया की सबसे ज्यादा ज़ूम करने वलै पावरफुल कैमरा की लिस्ट लेकर आया हूँ। इस लिस्ट के किसी भी कैमरा आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा।





ये कैमरा सिर्फ ज़ूम ही नहीं करता बल्कि इनसे फोटो और वीडियो भी काफी अच्छी निकाली जा सकती है। तो अगर आप इस कैमरा को लेते है तो ना हीं ये आपके स्टेडियम में काम आएगी बल्कि आप इस कैमरा से अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए भी खरीद सकते है।


तो चलिए इस लिस्ट में कौन कौन से कैमरा है जो Cricket World Cup 2019 के लिए सही साबित होंगे उन सभी को एक एक करके जानते है।


Top 10 Best Zooming Camera for Cricket World Cup 2019



Canon Powershot SX430 B


ये कैमरा Cricket World Cup 2019 के लिए काफी ज्यादा अच्छा है क्युकि इस कैमरा Canon SX430 B में 20 मेगा पिक्सेल वाला CCD सेंसर लगा है। इस कैमरा में 24 से 1080 mm का लेंस लगा है जिस से आप 45x तक ज़ूम कर सकते है और डिजिटल ज़ूम करके आप 90x तक ज़ूम कर सकते है।


इस कैमरा Canon SX430 B से आप 720p वाली वाली 30 fps पर शूट कर सकते है। और इसमें WiFi भी है।



इस कैमरा Canon SX430 B में सॉफ्टवेयर बेस्ड स्टेबलाइजर है जिससे शेक या ब्लर नहीं होगा। इस कैमरा Canon SX430 B को आप Amazon से 13 हज़ार में खरीद सकते है।



Nikon Coolpix B500

ये कैमरा Cricket World Cup 2019 के लिए सही है क्युकि इस कैमरा Nikon B500 में 16 मेगा पिक्सेल का CMOS सेंसर लगा है। इस कैमरा Nikon B500 में 22 से 900 mm का लेंस लगा है जिससे आप 40x तक ज़ूम कर सकते है।


आप इस कैमरा Nikon B500 की स्क्रीन को हल्का सा टिल्ट भी कर सकते है लेकिन पूरा घुमा नहीं सकते जैसे आपको स्लेफ़ी लेनी हो तो वो आप नहीं ले सकते है।



इस कैमरा Nikon B500 में आपको Bluetooth, WiFi और NFC भी मिलेगा। आप इस कैमरा से 1080p फुल HD वीडियो 30 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा Nikon B500 को आप Amazon से 15 हज़ार में खरीद सकते है।

Canon Powershot SX540 HS

ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए सही है क्युकि इस कैमरा Canon SX540 HS में 20 मेगा पिक्सेल वाला CMOS सेंसर लगा है और 24 से 1200 mm का लेंस लगा है जिससे आप 50x तक ज़ूम कर सकते है और डिजिटल ज़ूम 100x तक कर सकते है।



इस कैमरा Canon SX540 HS में आपको सॉफ्टवेयर बेस्ड स्टेबलाइजर मिलेगा जिससे आपका फोटो और वीडियो हिलेगा नहीं। 




इस कैमरा Canon SX540 HS से आप 1080p फुल HD वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा में आपको WiFi, Bluetooth और NFC भी मिलेगा। इस कैमरा Canon SX540 HS को आप Amazon से 24 हज़ार में खरीद सकते है।


Canon Poershot SX70 HS

ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए बिलकुल सही है क्युकि इस कैमरा Canon sx70 hs में 20 मेगा पिक्सेल वाला सेंसर लगा है और इसके साथ लेटेस्ट Digic 8 का प्रोसेसर है जोकि बहुत फ़ास्ट है। इस कैमरा Canon sx70 hs में 21 से 1365 mm का लेंस लगा है जिससे आप 65x तक ज़ूम कर सकते है।



इस कैमरा से आप 10 फोटोस 1 सेकंड में ले सकते है जोकि किसी स्पोर्ट्स के लिए काफी अच्छा होता है।



इस कैमरा Canon sx70 hs की स्क्रीन को आप घुमा भी सकते है अगर आपको लेफिए लेनी है तो आप वो भी कर सकते है। ये कैमरा 4k वीडियो 30 fps पर शूट कर सकते है और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। आप इस कैमरा Canon sx70 hs को Amazon से 40 हज़ार में खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ।



Panasonic DC-FZ80K

इस कैमरा panasonic DC-FZ80K में 1/2.3 इंच का 20 मेगा पिक्सेल वाला MOS सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा panasonic DC-FZ80K में 3.5 से 215 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 60x तक ज़ूम कर सकते है। आप इस कैमरा panasonic DC-FZ80K से 10 फोटोस एक सेकंड में ले सकते है जोकि भागते हुए सब्जेक्ट के लिए काफी अच्छा होता है।


ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए सही है क्युकी 60x पर आप किसी भी खलाड़ी की सही तस्वीरें ले सकते है।



इस कैमरा panasonic DC-FZ80K में आपको सिर्फ WiFi मिलेगा और साथ ही आप इस कैमरा से 4k वीडियो 30 fps पर शॉट कर सकते है और 1080p फुल HD वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। आप इस कैमरा panasonic DC-FZ80K को Amazon से 36 हज़ार में खरीद सकते है।



Sony Cyber-shot RX10 II

ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए काफी अच्छा साबित होता है क्युकि इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II में 20.2 मेगा पिक्सेल का 1 इंच वाला CMOS सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II में 24 से 200 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 8x तक ज़ूम कर सकते है।



आप इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II से सुपर स्लो मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है जिसका फ्रेम रेट 960 fps होता है।



इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II में WiFi और NFC मिलेगा। इस कैमरा से आप 4k वीडियो भी 30 fps पर बना सकते है और 1080p फुल HD वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। आप इस कैमरा Sony Cyber-shot RX10 II को Amazon से 1 लाख 27 हज़ार में खरीद सकते है।


ये भी जानें




Canon Powershot SX740 HS

इस कैमरा Canon SX740 HS में 20.3 मेगा पिक्सेल वाला 1/2.3 साइज का CMOD सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा में 24 से 960 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप इस कैमरा Canon SX740 HS से 40x तक ज़ूम कर सकते है। इस कैमरा Canon SX740 HS की स्क्रीन को आप घुमा भी सकते है अगर आपको सेल्फी लेनी है तो वो भी कर सकते है।


ये कैमरा भी Cricket World Cup 2019 के लिए इसलिए अच्छा है क्यों   है। आप इस कैमरा को अपने जेब में रख कर कही भी लेजा सकते है और इसकी क्वालिटी और ज़ूमिंग पावर भी कमाल की है।



इस कैमरा Canon SX740 HS में आपको WiFi और Bluetooth भी है। इस कैमरा Canon SX740 HS से आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा और आप Amazon से 50 हज़ार में खरीद सकते है।



Sony DSC-H400

ये कैमरा को Cricket World Cup 2019 में इस्तेमाल करना सही होगा क्युकी इस कैमरा Sony DSC-H400 में 1/2.3 साइज वाला 20.1 मेगा पिक्सेल का CCD सेंसर लगा है। इस कैमरा Sony DSC-H400 में 24.5 से 1550 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 63x तक ज़ूम कर सकते है।


इस कैमरा Sony DSC-H400 में ऑप्टिकल स्टेबलाइजर है जिससे आपकी फोटो या वीडियो ज्यादा नहीं हिलेगी।



इस कैमरा Sony DSC-H400 से आप 720p वाली वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा में आपको कोई Bluetooth या WiFi नहीं मिलेगा। आप इस कैमरा Sony DSC-H400 को Amazon से 26 हज़ार में खरीद सकते है।



Nikon Coolpix P900

इस कैमरा Nikon P900 में आपको 1/2.3 साइज का 16 मेगा पिक्सेल वाला CMOD सेंसर मिलता है। इस कैमरा Nikon P900 में 24 से 2000 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 83x तक ज़ूम कर सकते है। ये कैमरा Nikon P900 दुनिया का सबसे ज्यादा ज़ूम करने वाला दूसरा कैमरा है।


इस कैमरा को आपको Cricket World Cup 2019 में जरूर ले जाना चाहिए क्युकी इसका ज़ूमिंग पावर सभी खिलड़ियों के चेहरे अच्छे तरह से कैप्चर कर सकता है।



इस कैमरा Nikon P900 में आप 1080p वाली वीडियो 60 fps पर शूट कर सकते है। इस कैमरा Nikon P900 में आपको WiFi, NFC और GPS भी मिलेगा। इस कैमरा को आप Amazon से 30 हज़ार में खरीद सकते है।



Nikon Coolpix P1000

ये कैमरा Nikon P1000 में 1/2.3 साइज वाला 16 मेगा पिक्सेल का CMOS सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरा Nikon P1000 में 24 से 3000 mm का लेंस लगा हुआ है जिससे आप 125x तक ज़ूम कर सकते है। ये कैमरा Nikon P1000 दुनिया का सबसे ज्यादा ज़ूम करने वाला कैमरा है।



इस कैमरा का इस्तेमाल चाँद तारे देखने के लिए भी किया जाता है। इस कैमरा को Cricket World Cup 2019 में ले जाना सबसे बढ़िया रहेगा क्युकि आप इस कैमरा से ना सिर्फ खिलाडियों की बल्कि दूसरे तरफ बैठे पब्लिक को भी अच्छे तरह से देख पाएंगे।



इस कैमरा Nikon P1000 में आपको WiFi और Bluetooth मिलेगा। इस कैमरा Nikon P1000 से आप 4k वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है और 1080p वाली वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा Nikon P1000 को आप Amazon से खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


अगर आपको किसी भी स्पोर्ट्स जैसे Cricket World Cup 2019 का मज़ा लेना है तो ये 10 बेहतरीन कैमरा आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होंगे। इस कैमरा के बारे में जानकर आपको सही कैमरा चुनने में आसानी हुई तो कृपया इस पोस्ट को एक बार जरूर शेयर करे.


और भी नए नए कैमरा के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो और बुकमार्क जरूर करें. धन्यवाद्

Monday, May 13, 2019

Sony Alpha A6500 Specs Review Price in India 2019

हेलो दोस्तों, आज मैं आपके सामने लाया हूँ Sony का सबसे सस्ता और बेहतर mirrorless कैमरा जिसने लगभग सभी जगह अपनी पहचान बना दी है। इस कैमरा का नाम Sony Alpha A6500 है जिसे सब Sony A6500 के नाम से भी जानते है।

ये कैमरा एक मिर्रोरलेस कैमरा है जिसका साइज बहुत छोटा होता है लेकिन काम बड़े होते है। मैं आपको बता दूँ की अब DSLR कैमरा का ज़माना जाने वाला है और मिर्रोरलेस कैमरा का ज़माना आने वाला है। तो Canon, Nikon, Sony जैसे बड़े बड़े कैमरा कंपनी अब मिर्रोरलेस कैमरा में ज्यादा ध्यान लगा रहे है।

Sony A6500 भी नए ज़माने को दिखता है जिसमे आपको बहुत अच्छे फीचर्स मिलने वाले है। तो पहले मैं आपको इसके कुछ ऐसे फीचर्स बताऊंगा जोकि इसको स्पेशल बनाते है और फिर बाद में हम इस कैमरा Sony A6500 के पुरे specifications के बारे में बताऊंगा।

अंत में मैं इस कैमरा का रिव्यु भी करूंगा जिसमे मैं आपको ये बताऊंगा की ये कैमरा किन लोगो के लिए बना है और ये कैमरा आपको लेना चाहिए या नहीं।

सबसे मज़ेदार बात ये है की इस कैमरा के सेंसर में आपको 5 एक्सिस स्टेबलाइजर मिलता है जो किसी और दूसरे कैमरा में नहीं मिलता, हालाँकि दूसरे कैमरा में आपको लेंस के अंदर इस स्टेबलाइजर मिलता है जोकि इस कैमरा Sony A6500 का स्टेबलाइजर काफी ज़ादा  करता है।

दूसरी बात ये है की आप इस कैमरा में 6k वाला 4k वीडियो भी शूट कर सकते है मतलब की इस कैमरा का 4k वीडियो 6k वाली क्वालिटी देती है। और फिर इस कैमरा में 425 ऑटो फोकस पॉइंट्स दिए हुए है।

मैंने आज से पहले इतने फोकस पॉइंट्स किसी भी कैमरा में नहीं देखा है आप जब भी किसी सब्जेक्ट को इस कैमरा के स्क्रीन पे रखेंगे तो १ सेकंड से भी कम समय में वो सब्जेक्ट फूस में आ जाता है जोकि कमाल की बात है।

एक और चीज़ इस कैमरा को ख़ास बनती है और वो है की आप इस कैमरा से 307 फोटोस को बर्स्ट मोड में लगातार क्लिक कर सकते है जोकि वाकई बहुत अच्छी चीज़ है।

चलिए आइये अब मैं इसके पुरे specification के बारे में बतात हूँ।

Sony A6500 - Specification

Lens

बाकि सभी सोनी कैमरा के तरह इस कैमरा में आपको Sony E लेंस माउंट ही मिलेगा जिसमे आप सिर्फ सोनी के E लेन्सेस ही लगा सकते है।

इसके साथ आपको एक लेंस भी मिलेगा जिसका फोकल लेंथ 18-135 mm है और Aperture 3.5 से 5.6 है इस लेंस में आपको स्टेबलाइजर नहीं मिलेगा जैसा की मैंने आपको बताया है की इस कैमरा का सेंसर में ही 5 एक्सिस स्टेबलाइजर है और आप इसके लेंस पर भी देख सकते है लिखा है OSS मतलब Optical Sensor Stabilizer.

बाकि दूसरे कपय के लेंस लगाने के लिए आपको एक लेंस अडाप्टर की जरुरत होगी।

Sensor

इस कैमरा Sony A6500 में आपको APS-C के साइज का 24.2 मेगा पिक्सेल वाला CMOS सेंसर मिलेगा जिसे क्रॉप सेंसर भी कहते है, जिसका aspect ratio 3:2 है। इस सेंसर में आपको 425 ऑटो फोकस पॉइंट्स मिलेंगे जोकि सब्जेक्ट को जल्दी फोकस में लेन का काम करता है।

Body

इस कैमरा Sony A6500 की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील से बना है। और इसके कैमरा की बॉडी बिना किसी लेंस के 453 ग्राम का है।

बॉय के सामने की तरफ आपको एक लेंस माउंट मिलेगा और इसके साथ ही एक ऑटो फोकस के लिए LED लाइट और एक सेंसर भी मिलेगा जोकि वायरलेस रिमोट कंट्रोलिंग के काम आता है। लेंस के ुएर की तरफ आपको दो छेड़ भी दिखेंगे जोकि स्टेरिओ माइक्रोफोन है।

बॉडी  तरफ आपको कुछ फक्शन बटन्स भी मिलेंगे जैसे शूटर बटन रिंग डायल और भी बहुत कुछ। और साथ ही आपको ऊपर की तरफ एक शू माउंट भी मिलेगा जिसमे आप एक्सटर्नल फ़्लैश लीग या फिर एक्सटेनल माइक्रोफोन को जोड़ सकते है और साथ ही एक इनबिल्ट फ़्लैश लाइट भी मिलेगा।

बॉडी के पीछे की तरफ आपको एक 3 इंच का LED स्क्रीन मिलेगा जिसे आप थोड़ा सा टिल्ट भी कर सकते है जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है। साथ ही आपको एक Electronic Viewfinder भी मिलेगा और कुछ मेनू बटन्स है जैसे नेविगेशन बटन।

बॉडी के राइट साइड कुछ पोर्ट्स भी दिए गए है जैसे मिनी HDMI, मिनी USB और एक्सटर्नल mic के लिए 3.5 mm जैक भी है। लेफ्ट साइड में आपको NFC का लोगो दिखेगा।

बॉडी के निचे की बात करें तो आपको एक यूनिवर्सल ट्रीपोड के लिए होल मिलेगा और साथ ही बैटरी लगाने का स्लॉट मिलेगा जिसमे आप Proprietary NP-FW50 का Lithium-ion rechargeable बैटरी लगा सकते है और इस बैटरी से आप एक बार में 350 फोटोज या फिर लगभग 1 घंटे की वीडियो बना सकते है।

Features

इस कैमरा Sony A6500 में आप ISO को 100 से 25600 तक कंट्रोल कर सकते है और इसका शटर स्पीड 1/4000 है जिसमे आप 1 सेकंड में 5 फोटोस ले सकते है।

ये एक सेमी प्रोफेशनल कैमरा है तो आप इसमें JPEG और RAW दोनों तरह की फोटोस को सेव कर सकते है।

बात करें इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की तो ीा कैमरा से आप 4k वीडियो 30 fps में शूट कर सकते है। जैसा की मैंने आपको बताया कि इसके 4k वीडियो की क्वालिटी 6k वीडियो जैसी होती है तो ये मान लीजिये की ऐसी 4k वीडियो आपको किसी और कैमरा में नहीं मिलेगी।

और साथ ही आप इस कैमरा से 1080p वाली वीडियो को 120 fps पर शूट कर सकते है।

Connectivity

इस कैमरा में आपको WiFi, Bluetooth और NFC मिलेगा जिससे आप फोटोस और वीडीएस को डायरेक्ट अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते है।

साथ ही आपको इसमें हाई स्पीड mini HDMI, mini USB और एक्सटर्नल mic इस्तेमाल करने के लिए 3.5 mm जैक भी दिया गया है।

बेहतर फोटो और विडिओ के लिए आपको इसमें एक हाई स्पीड मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।

Sony A6500 - Review

Sony Alpha A6500 Specs Review Price in India 2019

जैसे की ये एक सेमि प्रोफेशनल कैमरा है लेकिन फिर भी इसमें काफी अच्छे फीचर्स है। अगर हम इसके Price की बात करें तो इस कैमरा Sony A6500 को आप India में 1 लाख 12 हज़ार में Amazon से खरीद सकते है।

इसके कुछ खास फीचर्स भी है जो इस कैमरा को बेहतर बनाते है लेकिन इतने price में और भी बहुत से कैमरा है मार्किट में जोकि ऐसे ही फीचर्स के साथ आते है। अगर आप Canon EOS M50 के तरफ देखें तो आपको थोड़ा काम लेकिन बेहतर काम करने वाला मिर्रोरलेस कैमरा आधे price पे मिल जायेगा।

इस कैमरा में कुछ ऐसा नहीं है जो की और बेहतर हो सके बस मैं ये कहना चाहता हूँ कि इस कैमरा Sony A6500 का सेंसर थोड़ा और बेहतर यानि फुल फॉर्मेट का होना चाहिए था तो इसके कीमत भी ज्यादा नहीं लगेगा।

अगर आपने इस कैमरा को इस पोस्ट में सही से जान पाए तो कृपया इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और इस वेबसाइट को बुकमार्क भी करले ताकि आपको नए नए कैमरा के बारे में पता चलता रहे। 

धन्यवाद